आईपीएल में केवल मैच ही देखने को नहीं मिलता बल्कि कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपने टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आती है तथा खिलाड़ियों को काफी हौसला देती है। आईए जानते है, ऐसी ही ग्लैमर क्वीन के बारे में जो आईपीएल मैच में नजर आती है।
1: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा
जो पंजाब किंग्स को – ओनर है तथा ये आईपीएल की सबसे प्यारी मालकिन के नाम से भी मशहूर है। अभिनेत्री प्रीति जिंटा को उनके प्रशंसक बेहद पसंद करते है। प्रीति पंजाब किंग्स टीम से जुड़ी हुई है और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में कई कसर नहीं छोड़ती है। अक्सर प्रीति चियर करती हुई और क्रिकेटरों का सपोर्ट करती हुई नजर आती है।

2: गायत्री रेड्डी
वेंकटराम रेड्डी की पुत्री है। गायत्री आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स से जुड़ी थी। गायत्री रेड्डी काफी बार आईपीएल मैच के समय नजर आई है। गायत्री क्रिकेटरो के नीलामी में भी सरिख हुई है और खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए भी दिखी है। हालांकि वर्ष 2012 में यह टीम समाप्त हो गई थी।
3:शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के संग हमेशा आईपीएल में नजर आई है। राज कुंद्रा ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में 11.7 फीसदी की भागीदारी खरीदी थी। वही कई बार आईपीएल मुकाबलों में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी क्रिकेटरो का हौसला अफजाई करते हुए तथा चीयर करते हुए नजर आई है। राजस्थान रॉयल्स स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो वर्ष के लिए बैन हो गई थी , जिसके बाद से ही राजस्थान रॉयल्स टीम से अभिनेत्री शिल्पा व उनके पति राज कुंद्रा का मालिकाना हक समाप्त हो गया था।

4:जूही चावला
अभिनेत्री जूही चावला जो आईपीएल टीम केकेआर की को – ओनर है और अभिनेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में जूही चावला की भागीदारी उनके संग है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी टीम को चीयर करते हुए नजर आई है।
5: काव्या मारन
सन ग्रुप के ओनर कलानिधि की पुत्री है। सनराइजर्स हैदराबाद काव्या मारन की टीम है। काव्या सन म्यूजिक से संबंधित है। काव्या मारन फर्स्ट टाइम साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिखी थी और अपनी टीम का काफी सपोर्ट करती है।