Aryan Khan : शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे फेमस और अमीर अभिनेता हैं. इसके आलावा उनके बच्चें भी किसी सेलिब्रेटी से कम हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हैं फिर भी वह लोकप्रियता के मामलें में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स को मात देते हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुडी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जो कम ही लोगों को पता होगी.
शाहरुख खान का लाडला आर्यन खान अक्टूबर 2021 में गलत कारणों से सुर्ख़ियों में आया था. दरअसल उन्हें प्रतिबंधित चीजों के सेवन के कारण एनसीबी के गिरफ्तार किया था और उन्होंने कई दिनों तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. किंग खान के अपने बेटे को जेल से निकलवाने की सभी कोशिश की थी. यहाँ तक उन्हें सलमान खान सहित साथी स्टार्स का भी पूरा-पूरा साथ मिला था लेकिन फिर भी आर्यन खान को करीब एक महीनें तक जेल में रहना पड़ा था.
ALSO READ: कर्ण देओल से लेकर आर्यन खान तक कितने पड़े लिखे है ये 10 सितारों के बच्चे
Aryan Khan की जमानत के लिए जूही चावला ने भरा था बॉन्ड

आर्यन खान को जब जमानत मिली थी, तब कोर्ट ने एक लाख रूपए का बॉन्ड भरने के लिए कहा था. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी सबसे प्यारी और को-स्टार जूही चावल को ये काम सौंपा था. उन्होंने कोर्ट की शर्त के अनुसार ये पैसे भरे थे और जिसके बाद आर्यन खान से जेल से बाहर आ पाए थे. लेकिन कई लोग बार-बार ये सवाल पूछते हैं कि आखिर जूही ने ऐसा किया क्यों किया था?. अभिनेत्री ने हाल में इसका खुलासा किया हैं.
जूही चावला ने क्यों भरा था बॉन्ड?

पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री जूही चावला ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया, “मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है. लेकिन जब ऐसा हुआ तो मुझे महसूस हुआ कि मैं अब उनकी मदद कर सकती हूं. मुझे लगा था कि उनके साथ खड़े रहने का समय आ गया हैं.”
जब जूही चावला ने बॉन्ड भरा था तब आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया कि जूही चावला और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बचपन से जानती हैं. इसके आलावा किंग खान और जूही के बीच प्रोफेशनल संबंध भी हैं. दरअसल दोनों ही स्टार्स आईपीएल टीम केकेआर के को-ओनर हैं.
ALSO READ: जूही चावला की बेटी देती है खूबसूरती में करीना कपूर को मात
जूही चावला आगे ये भी कहा, कि ‘जब मैंने आर्यन की जमानत के लिए बॉन्ड साइन किया तो उनके वकील ने मुझे बताया कि मैं ही बेटे की सिक्योरिटी हूं. अब आगे से मेरा नाम ही आर्यन के पासपोर्ट पर होगा. इतना ही नहीं ये वकील ने ये भी बताया था कि उनका आधार कार्ड भी आर्यन के साथ लगाया जाएगा. लेकिन मुझे किसी भी चीज से कोई आपत्ति नहीं थी. मेरे इस फैसले से शाहरुख खान के परिवार को आहत महसूस हुई. मैं इस बात से काफी खुश हूँ कि अब ये सब खत्म हो गया हैं.’