बजरंगी भाई जान आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। वही फिर इन दिनों वो सुर्खियों में बने हुए है। इस बार वो अपनी पूर्व प्रेमिका को लेकर चर्चा का विषय बन हुए है। अभिनेता सलमान खान की पूर्व प्रेमिका पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सोमी अली ने उनको धुड़की दिया है। इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हुई है , जिसमे एक तस्वीर साझा कर अभिनेत्री सोमी अली ने बिना कोई नाम लिए एक तस्वीर शेयर किया है। दबंग खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बीते दिनों बुधवार को ‘बॉलीवुड के हार्वे विंस्टीन’ का बेनकाब करने की धुड़की दी है।
बॉलीवुड के हार्वे विंस्टीन के बारे में इंस्टा पोस्ट में सोमी ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को भी टैग किया। अभिनेत्री सोमी अली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर “मैनें प्यार किया” के एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बॉलीवुड के हार्वे विंस्टीन, एक समय आएगा जब तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा ‘!
सोमी अली ने सलमान खान को कहा तुम्हारा भी पर्दा खोलूंगी एक दिन
बता दें कि हार्वे विंस्टीन, हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर व फिल्म डायरेक्टर हैं परंतु हार्वे पर अस्सी से अधिक ऐक्ट्रेस व स्त्रियों ने , उनके साथ लड़ाई झगडे करने व धमकाने के आरोप लगाए थे। सोमी अली ने उस पोस्ट में ये भी लिखा है कि, तुमने जिन औरतों के संग गलत किया है, वो सब एक दिन तुमको बेनकाब करेंगी ।

जैसे की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था। अभिनेत्री सोमी के इस प्रकार के पोस्ट करने से हर किसी के जहन में ये विचार उत्पन होता होगा कि, आखिर सोमी ने किसके बारे में ये सब बाते कही है। एक दौर था जब अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री सोमी अली दोनों के बीच काफी गहरा रिश्ता था। उसी दौरान दबंग खान की करीबिया अभिनेत्री ऐश्वर्या के साथ भी बढ़ गई थी। उस दौरान वो फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग कर रहे थे।
सोमी अली सलमान खान के लिए आई थी विदेश से
उसी समय अभिनेत्री ऐश्वर्या ने भी बजरंगी भाई जान पर कॉल पर धमकी देने और लड़ाई झगडे करने का आरोप लगाया था। एक बातचीत के दरमियान सोमी अली ने कहा था कि,सलमान मेरे बॉयफ्रेंड थे परंतु ऐश्वर्या के कारण उनका रिश्ता टूटा था। पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती थी।
अभिनेत्री सोमी अली ने कहा था कि, वह सिर्फ अभिनेता सलमान ख़ान के लिए भारत आई थी और फिल्मों में किरदार निभाया था। ताकि बाद में वह दबंग खान से विवाह कर सके। लगभग आठ वर्ष बाद वो दोनों अलग हो गए थे। साल 1991 से 1997 के मध्य अभिनेत्री सोमी अली ने फिल्मों और विज्ञापनों में कार्य किया है। वर्तमान समय में अभिनेत्री सोमी अली विदेश में एक एनजीओ चलाती हैं।