बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan )इस इंडस्ट्री के जाने – माने मशहूर अभिनेता में से एक है। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है । और आज भी इस फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। अभिनेता की फिल्म “रेडी” आप सबको याद होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री कुब्रा सैत नजर आई थी। जिन्होंने इस मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री कुब्रा सैत इन दिनो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। अभिनेत्री कुब्रा सैत ने हाल ही में अपनी बुक ‘ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर लॉन्च की है। इस किताब में वो अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए है।
सलमान की हीरोइन हो गयी प्रेग्नेंट
अभिनेत्री कुब्रा ने अपनी बुक में “ओपन बुक” में अपने गर्भपात को लेकर हैरान कर देने वाली कहानी बताई है। उन्होंने अपनी बुक के एक लेशन में “आई वाज़ नॉट रेडी टू बी ए मदर” में बताया कि कैसे वो ड्रिंक करने के उपरांत एक फ्रेंड के संग रात गुजारी । इस एक रात के के बाद वो प्रेगनेंट हो गई थी और फिर गर्भपात करवाया था। बात वर्ष 2013 की है जब कुब्रा सैत अंडमान के ट्रिप पर थीं। उस दौरान वो तीस साल की थी।
Also Read : धरमेंदर ने खोला राज की Salman Khan को साप ने नहीं काटा

कुब्रा सैत ने अपनी बुक में अपने बेंगलुरू में गुजरे स्टार्टिंग के दिनों, बॉडी शेमिंग और अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में भी लिखा है। अभिनेत्री कुब्रा सैत ने चंद दिनों पूर्व एक इंटरव्यू में कहा कि, जब उनका प्रेग्नेंसी जांच पॉजिटिव आया। तो उन्होंने उसे लेकर क्या विचार किए किसे सोचा। उन्होंने बताया कि, वन वीक के बाद मैंने अबॉर्शन करने का विचार बना लिया। मैं इसके बेबी के लिए रेड्डी नहीं थी । यह वैसा नहीं था, जैसा मैंने अपने फ्यूचर के लिए सोचा था।
ड्रिंक में कुछ मिला कर एक नाईट के लिए हुआ ये काम
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री ने बताया कि , ‘ मैं औरतों पर तेयीश साल की आयु में विवाह श करने तथा तीस साल की आयु में बेबी पैदा करने के फोर्स को नहीं समझ पाती हूँ। मुझे मालूम था कि मैं इसके लिए रेड्डी नहीं थी तथा मुझे अपने लाइफ में लिए इस विचार पर किसी प्रकार का कोई अफसोस नहीं है।’ अभिनेत्री से अबॉर्शन कराने के बाद के बारे में पूछा गया । जिसपर उन्होंने कहा की , ” सच है के भयावह व्यक्ति की तरह फिल कर रही थी।
Also Read : सलमान खान ने विडियो बना कर बताया की कब करेंगे वो शादी ,देखे विडियो
परंतु इस लिए बैड फिल नहीं कर रही थी की। ऐसा क्यों करा परंतु खौफ इस बात का था की लोग इस बात को कैसे अंडरस्टैंड करेंगे।” बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, इन्होंने सलमान खान की फिल्म रेड्डी से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। जिसके बाद वो जवानी जानेमन, सुल्तान जैसी कई फिल्मों काम कर चुकी है। जहा फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी कदम रखा है। वो वेब सीरीज “सेक्रेड गेम्स” में काम कर चुकी है।