बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे है, जो फिल्मों में नज़र ना आने के बावजूद भी फैंस के बीच छाए रहते है। उन्हीं में से एक है, सलीम खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम । और वर्तमान समय में सिनेमा जगत का हर शख्स सलीम खान की काफी इज्जत करता है। आपको बता दें कि सलीम खान के सभी बेटे इस सिनेमा जगत के बहुत बड़े स्तर बन गए हैं। जिनमें सलमान खान के एक अलग ही रुतबा है।
सलमान खान इस फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने मशहूर अभिनेता में से एक है। इस फिल्म इंडस्ट्री में वो दबंग ख़ान के नाम से फेमस है। सलमान खान की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो इन्हे बेहद प्यार करती है। जहां फैंस उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहती है। अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा मे बने रहते है। जहा फैंस अभिनेता को दूल्हे के जोड़े में देखने के लिए काफी बेताब रहते है।
*सलमान खान के कुवारे होने की वजह बताई सलीम खान ने*
अभिनेता सलमान 56 साल के हो गए है ऐसे में अब तक वो दूल्हा नहीं बने है। हालांकि,इनकी कई हसीनाओं के साथ अफेयर के चर्चे रहे है। इन्हीं सब के बीच खबर आ रही की अभिनेता सलमान की शादी नहीं हो पाएगी।जिसे लेकर उनके पिता सलीम खान ने बयान दिया है।जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है। अभिनेता सलमान खान के पिता ने इनकी शादी को लेकर एक बहुत बड़ी वजह बताई है। जिसे सुनने के बाद फैंस काफी दंग रह गए है। सलीम खान ने कहा कि सलमान खान की शादी नहीं हो सकती उन्होंने उनकी कमी को बताई की ऐसा क्यों है? आगे हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे की सलमान खान के पिता ने इनकी शादी को लेकर क्या कहा?
*सलमान के पिता ने उनके लिए कही ये बड़ी बात*
अभिनेता सालमन खान के पिता सलीम खान का इस फिल्म इंडस्ट्री से काफी पुराना वास्ता है। सलिम खान इस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रह चुके है। पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इनका काफी इज़्ज़त करती है। सलीम खान के तीनो बेटे इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। लेकिन सलमान खान का इस इंडस्ट्री में एकतरफा नाम चलता है। सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे की विवाह न होने की वजह बताई की। क्यों अब तक दबंग खान कुंवारे है? जिसे जानने के बाद हर कोई चौक गया है। सलीम खान ने अपने बेटे अभिनेता सलमान खान को लेकर कहा कि, सलमान की कभी भी शादी नहीं हो सकती हैं। क्योंकि कमी मेरे बेटे में ही है। सलीम खान ने अपने बेटे की विवाह ना होने का जिम्मेदार सलमान को बताया ।
सलमान खान के पिता सलीम खान ने बोला कि, दबंग खान को अब तक किसी से प्यार नहीं हुआ है। अगर उन्हे प्यार हुआ होता तो अब तक वो शादी के बंधन में बंध गए होते। मतलब सलीम खान के अनुसार, सलमान खान को अबतक किसी से प्यार नहीं हुआ है। जिस वजह से वो आज तक कुवारे है। बात करे इनके फिल्म प्रोजेक्ट की तो, अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। आने वाले समय में वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले है।जिनमे टाईगर थ्री, कभी ईद कभी दिवाली, बजरंगी भाई जान टू, धाक, किक टू जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .