बॉलीवुड अभिनेता सनी देवोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ गदर 2’ को लेकर काफी सुर्खियो में छाए हुए है। जहां हालही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फिल्म “गदर 2” के एक-एक पोस्ट का लोग बेसब्री से वेट कर रहे है। गौरतलब है कि, फिल्म गदर एक प्रेम कथा आज से 22 साल पूर्व रिलीज हुई थी। जिसमे तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी फैंस ने खूब पसंद किया था। जिसे आज भी लोग याद करके खुश हो जाते है। वहीं, अब इसकी दूसरी पार्ट भी जल्द रिलीज होने वाली है। लेकिन क्या आपको मालूम है, समय के साथ तारा सिंह की सकीना काफी ज्यादा चेंज हो गई है। इसका सबूत अभिनेत्री के एक वीडियो से साबित हुआ है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
ग़दर की सकीना ने डाले गजब के कपडे
जी हां! सकीना यानी अभिनेत्री अमीषा पटेल की एक वीडियो सामने आई है। जो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में सकीना स्पेगिटी के साथ पजामा पहने घूमते हुए दिख रही है। वायरल हो रहे विडियो में देखा जा सकता। अदाकारा का टॉप काफी ज्यादा रिवीलिंग है कि, कैमरे में सब कुछ कैद हो रहा है। वही अभिनेत्री बिंदास नजर आ रही और सामने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है। जिसे फैंस के द्वारा खूब देखा जा रहा है। हालांकि, अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ लोग इनके खुबसूरती के भी दीवाने है। जहां इनकी फोटोज विडियोज पोस्ट होते मिनटों में वायरल हो जाती है। इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता अभिनेत्री अमीषा पटेल भूरे रंग की स्पेगिटी कैरी की हुई है।
View this post on Instagram
विडियो देख कर सब हो रहे हैरान
इनके इस स्पेगिटी का गला बेहद डिप है। जिसे कैरी कर ऐक्ट्रेस ठहलते हुए दिख रही है। वही इस स्पेगिटी के संग सकीना ने प्रिटेंड पजामा कैरी किया है। साथ ही उन्होंने गॉगल्स लगाया है और अपने हेयर को खोल रखा है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिस लग रही है। इस वीडियो को अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैंस के संग साझा किया है। वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने लिपमार्क वाले आइकन साझा किया है। वही, सोशल मीडिया पर तारा और सकीना ‘गदर 2’ फिल्म का नया रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में तारा सिंह और सकीना एक दूसरे के प्रेम में डूबे हुए नजर आ रहे है। जहां इस मोशन पोस्टर में देखा जा सकता सकीना येलो रंग की सूट कैरी की हुई है और चेयर पर बैठी है। साथ में तारा सिंह उनके बगल में बैठे हुए दिख रहे है। जिसे देख फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।