Breaking News
sakeena father role
sakeena father role

Gadar 2 : अब इस फिल्म में अमरीश पूरी की जगह कोन बनेंगा सकीना का बाप

हिंदी सिनेमा जगत में आए दिन कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती रहती है। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वहीं, कई ऐसी फिल्मे होती है। जिसे लोग वर्षो तक नही भुला पाते है। उन्ही में से एक फिल्म है, “गदर एक प्रेम कथा” जो साल 2001में रिलजी हुई थी। जिसकी यादें सभी के दिलो दिमाग में आज हुई जिंदा है। इस मूवी में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। जहां अब इस मूवी का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म गदर टू में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल है। जो की इस पहले पार्ट में भी नजर आए थे।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

ग़दर फिल्म में पहले अमरीश पूरी ने निभाया था सकीना के पिता का रोल 

अब दोनो फिर काफी समय बाद एक संग बड़े पर्दे पर दिखने वाले है। वहीं कई ऐसे कलाकार है जो की इस फिल्म में नज़र नहीं आने वाले है। जैसा की आप सब जानते है फिल्म गदर में अमीषा पटेल के पिता का किरदार अभिनेता अमरीश पुरी ने निभाया था, लेकिन इसके दूसरे पार्ट में अभिनेता नजर नहीं आने वाले है। जहा उनका रोल कोई और कलाकार निभाने वाला है। जिसके बारे में आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे।

amrish

फिल्म “गदर टू” में अमीषा पटेल के पिता का किरदार मनीष वाधवा निभायेंगे। जिन्होंने फिल्म पठान में नकारात्मक किरदार निभाया था। उनके इस रोल को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था। वही इनके अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा व लव सिन्हा मुख्य किरदार ने दिखने वाले है। वही इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हो गया है।

अब ये एक्टर करेंगा सकीना के पिता का रोल 

जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। “गदर टू” फिल्म 22 साल बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है। इस बार के दूसरे पार्ट में कई नए चहरे भी दिखने वाले है। बता दे इसके पहले पार्ट में अभिनेता अमरीश पुरी ने सकीना के पिता का रोल अदा किया था। जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसमे उन्होंने अशरफ अली का रोल निभाया था। जहा अब ये रोल अभिनेता मनीष वाधवा निभायेंगे। दरअसल, अमरीश पुरी का साल 2005 में देहांत हो गया था। जिस कारण वो अब इस मूवी में नज़र नहीं आएंगे। हालांकि, फैंस उन्हे इस मूवी में बेहद याद करेंगे।

manish

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.