Breaking News
saif ali khan marrige amrita

सैफ अली खान की जब पहली शादी हुई थी तब करीना कपूर थी इतने साल की बच्ची

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज के समय में एक फेमस फिल्म स्टार है।जिन्होंने अपने दम पर इस सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है, जिसे देखना दर्शक आज भी काफी पसंद करते है। अब अभिनेता फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद वो ओटीटी प्लेटफार्म पर भी धमाल मचा रहे हैं। अभिनेता सैफ अली खान हालही में अपना 53वा वर्षगांठ सेलिब्रेट किया । उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था। ये मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के बेटे है। अभिनेता भले ही एक स्टार किड्स है ,लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर इस सिनेमा जगत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता अपनी फिल्मों के साथ अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियो में बने रहते है। वो आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते है।

सैफ अली खान की पहली शादी के समय काफी छोटी थी करीना 

जैसा की मालूम हो अभिनेता ने दो शादियां की है।जिनमे एक उनसे तेरह साल बड़ी और दूसरी बारह साल छोटी है। जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा बटोरते हुए नजर आ रहे है। अभिनेता सैफ अली खान ने वर्ष 1991 खुद से तेरह साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह शादी रचाई थी। उन्होंने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर यह निकाह किया था । जिस दौरान वो अभी फिल्मी दुनिया में कदम रखे थे और उनकी पत्नी अमृता सिंह उस दौरान एक फेमस फिल्म स्टार थी।

childs

वही शादी के कुछ साल बाद इनके दो बच्चे हुए । सारा अली खान और इब्राहिम अली खान । लेकिन इनकी ये पहली शादी कुछ सालो तक चली और 2004 में दोनों का डायवोर्स हो गया। जिसके बाद बच्चो की कस्टडी अभिनेत्री अमृता सिंह के पक्ष में गई । वही अभिनेत्री से डायवोर्स होने के बाद इनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर जुड़ गया। दोनो फिल्म टशन की सेट पर मिले थे। जिस दौरान इन दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ी थी, ऐसा बताया जाता है ।

करीना की बचपन की फोटो हुई वायरल 

जहा करीना कपूर अभिनेता सैफ़ अली ख़ान से करीब बारह साल छोटी है। इन सबमें सबसे मजेदार बात यह है की, अभिनेत्री सैफ अली खान की शादी में मौजूद थी। उस दौरान वो करीब दस साल की थी। तभी अभिनेता ने इस फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय की भी शुरुआत किए थे। अभिनेत्री की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमे वो काफी छोटी नजर आ रही है।जहा बताया जा रहा है की यह बच्ची करीना है और ये उस समय की तस्वीर है ।

जब अभिनेता ने साल 1991 में अमृता सिंह के संग शादी रचाए थे ।जो काफी तेजी से वायरल हो रही है।जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बात करे अभिनेता सैफ अली खान की दूसरी शादी की तो ।इन्होंने साल 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर से शादी किया था।जिससे उनका दो बेटा है। तैमूर अली ख़ान और जहांगीर अली खान । जिनके संग अभिनेता अकसर स्पॉट होते है। हालांकि, ये अपने चारो बच्चो के संग काफी टाइम स्पेंड करते है। जिनके साथ की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.