कई ऐसी टेलीविजन इंडस्ट्री की अभिनेत्रिया है, जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो इनकी एक्टिंग से लेकर इनकी खूबसूरती की भी ढेरो तारीफे करता है। वही फैंस इन हसीनाओं की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के भी बारे में जानने को बेताब रहते। उनसे जुड़ी कोई भी खबर आते धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। जहां इस बात से मालूम चलता है की इनकी लोकप्रियता फैंस के बीच काफी तगड़ी है। वही आज इस टेलीविजन जगत की फेमस अदाकारा है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
रुपाली गांगुली ने अपने गरीबी के दिन किये याद
जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर सबकी पसंदिया अभिनेत्रियों में से एक हो गई है। और वो कोई और नहीं बल्कि फेमस टीवी शो “अनुपमा” से मशहूर हुई अभिनेत्री रूपाली गांगुली है। जो अपने दमदार अभिनय के दम पर इस टेलीविजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वही ये सबकी पसंदिता अभिनेत्री बनकर उभरी है। हर कोई इनकी अदाकारी की जमकर तारीफ करता है। अभिनेत्री रूपाली गांगुली सीरियल “अनुपमा” में अनुपमा के किरदार में नजर आती है। जहां वर्तमान समय में ये फेमस कलाकार बन चुकी है। लेकिन ये सफ़र तय करना अभिनेत्री के लिए इतना आसान नहीं था।

इसके लिए उन्होंने काफी तगड़ी मेहनत की है, तब जाकर उन्हें ये मुकाम हासिल हुई है। रूपाली, हाल ही में एक इन्टरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल की दिनो के बारे में बाते की। जहां उन्होंने अपनी सभी बातो को ओपनली सबके सामने साझा किया। रूपाली गांगुली ने बताया कि, कैसे उनके फादर ने उसका साथ दिया था। और उनके हसबेंड अश्विन ने हर मोड़ पर उनका साथ निभाया है तथा उन्हे मोटिवेट किया है। आईए जानते है, अभिनेत्री क्या कहा? टेलिविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली इस टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेत्री है। जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग के दम पर सबको अपना दीवाना बना लिया है। हालही में हुए बातचीत के दौरान अपने संघर्ष के दिनो को याद करते हुए बाते की।
जिस पार्टी में पिता थे गेस्ट उसमे कर रही थी वेटर का काम
रुपाली गांगुली ने कहा कि, “मेरे फादर एक नेशनल पुरस्कार विजेता डायरेक्टर थे तथा मेरे लिए एक अभिनेता थे। मेरे फादर की जब फिल्म आई तो सबने राजेश खन्ना जैसे अभिनेता की प्रशंसा की। परंतु मैं बोलना चाहूंगी मेरे फादर असल हीरो थे। अपने स्कूल के बाद मैं उनके सेट पर जाती थी। वो सभी फ्रेम को काफी अच्छे तरीके से निर्देशित करते थे और मैं बैठकर ये सती चीज़े देखा करती थी। अब इन सबके मध्य मैं कैसे एक अभिनेत्री बन गई ये मालूम तक मुझे ना चला। अभिनेत्री रूपाली आगे कहा कि, ‘एक बार उनके फादर की एक मूवी में किरदार निभाने से एक ऐक्ट्रेस मना कर दी। जिसकी जगह मुझे वो भूमिका निभाने मिली। बस ऐसे ही धीरे – धीरे एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो गई। अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि। “
एक से ऐसा समय आया मेरे फादर में दो मूवीज फ्लॉप दी। जिसके बाद जीवन में तकलीफों का समय टूट पड़ा। अब मुझे लगा कि मेरा ड्रीम पीछे रह जायेगा। तब मैंने एक बुटीक सेंटर में वर्क करा। इतना ही नहीं मैने वेटर का भी कार्य किया है। मैं एक फंशन में जहा पर मैं वेटर बनी थी । उस पार्टी में मेरे फादर गेस्ट के तौर पर आए हुए थे। वेटर के अलावा मैने एड में भी कार्य किया है उस दौरान में हसबेंड अश्विन से मेरी मुलाकात हुई । मेरे हसबेंड ने मुझे सलाह दिया की मैं टेलीविजन जगत में काम करने का विचार बनाऊं”। जहा आज रूपाली गांगुली इस इंडस्ट्री फेमस अदाकारा बन चुकी है।जिनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है।