RRR vs the kashmir files :इस साल सिनेमाघरों में कई फिल्मे रिलीज हुई लेकिन उनमें से कुछ ही। ऐसी फिल्मे आई जो बॉक्सऑफिस से लेकर सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी है। जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्तेजित नजर आए और वो फिल्म है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” और दूसरी एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी “आरआरआर” फिल्म।
आर आर आर फिल्म कर रही ज्यादा कमाई
इन दो फिल्मों ने दर्शको को खूब आकर्षित किया। इन फिल्मों ने हजार करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है। ये दोनों मूवी इस साल यानि 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई हैं। जिसका क्रेज लोगों के ऊपर जबरदस्त चढ़ा हुआ है। हर तरफ बस इन दो फ़िल्मों के ही चर्चे हो रहे है। “द कश्मीर फाइल्स” तथा “आरआरआर” इन दो फिल्मों को लेकर इंटरनेट पर खूब बाते हो रही है। जहां बताया जा रहा की महामारी के बाद लोगों को सिनेमाघरों ने अपनी ओर आकर्षित किया।

बीते दो सालों से सब कुछ बन्द होने के कारण इस बार थियेटरों में भी फिल्म देखने के लिए दर्शकों की खूब होड़ मची। इस कारण भी इन मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन की है। आईए जानते है इन दोनों मूवी ने अबतक कितनी कमाई कर चुकी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म “आरआरआर” 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वही दर्शको द्वारा भी इस फिल्म की खूब प्रशंसा हो रही है।
लेकिन कश्मीर फाइल ने तोड़े कमाई के सब रिकॉर्ड
कहा जा रहा था कि, इस मूवी ने सात दिन में ही वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में 132.59 करोड़ रुपये की कलेक्शन की । पांचवे दिन में 100 करोड़, नौवे दिन में 150 करोड़ रूपए। जहा सप्ताह पूरा होते – होते 200 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है। यह मूवी महामारी के उपरांत दो सौ करोड़ रूपए तक की कमाई करने वाली दूसरी मूवी बन गई है। इस फिल्म ने दर्शको को खूब लुभाया वही इस फिल्म के डायरेक्टर इस मूवी के अच्छे कलेक्शन देख फूले नहीं समाए।
मुंबई इंडियन की हुई चोथी बार हार तो गुस्से में नीता अम्बानी ने लगा दिया इस खिलाडी को फ़ोन
जहां आरआरआर टीम के सभी मेंबर को उपहार के तौर पर गोल्ड की कॉइन भी गिफ्ट की है। बात करे द कश्मीर फाइल्स तो इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की है। जहा ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म है। जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बनी है। यह फिल्म सत्रह करोड़ रूपए के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म ने हज़ार फीसदी की लाभ कमाई है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म चिरस्थाई ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई। सूत्रो के मुताबिक अब तक इस फिल्म ने 249 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर चुकी है।