Republic Day Parade : दोस्तों अब की बार फिर गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं और 2 साल के बाद गणतंत्र दिवस का जो समारोह होगा, उसमें दूसरे देश के राष्ट्रपति चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. वैसे तो गणतंत्र दिवस पर भिन्न-भिन्न प्रदेशों भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की झांकियां दिखाई जाती है, लेकिन अबकी बार इस गणतंत्र दिवस में डीआरडीओ की झांकी देखी जा सकती है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
आपको तो सब पता है कि पिछले कुछ दिनों से भारत में रक्षा क्षेत्र में काफी उन्नति की है और इसमें सबसे बड़ा योगदान डीआरडीओ का रहा है. चाहे वह अपना स्वदेशी लड़ाकू विमान बनाना है या फिर समुद्र में चलने वाला पोत बनाना हो .
डीआरडीओ की झांकी 4 भाग में दिखाई जाएगी
जो सबसे पहले उसका भाग होगा उसमें पनडुब्बियों के लिए जो सोनार सिस्टम यूज होता है, उसको प्रदर्शित किया जाएगा और साथ ही साथ वह भी सोनार दिखाए जाएंगे जो हेलीकॉप्टर में लगाए जाते हैं और पूर्णतया स्वदेशी है.
दूसरा जो भाग दिखाया जाएगा वह मिसाइल सिस्टम को विफल करने वाला लेंसर सर्विलांस संचार और न्यूट्रलाइजिंग प्लेटफार्म होंगे साथ के साथ surface-to-air सिस्टम भी दिखाया जाएगा.
Happy Republic Day 2023 : इस बार 26 जनवरी की परेड में दिखेंगी महिला सेनिको की झाकी

तीसरा भाग दिखाया जाएगा उसमें डीआरडीओ ने सेमीकंडक्टर डिटेक्टर और जो दूसरे सेंसर है ,इस क्षेत्र में भविष्य में क्या होने वाला उस टेक्नोलॉजी को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही तो चौथा भाग होगा और सशस्त्र बल के लिए डीआरडीओ ने जो सिस्टम बनाए हैं उनको दिखाया जाएगा इसमें जैसे के अर्जुन और नाग मिसाइल बहुत सी चीजें दिखाई जाएंगी,
आपको तो पता ही है दोस्तों डीआरडीओ पिछले कुछ दिनों से काफी मेहनत कर रहे है ,और रक्षा क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने के लिए काफी टेक्नोलॉजी पर वर्क कर रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात होगी कि जो अबकी बार गणतंत्र दिवस पर डीआरडीओ की झांकी देखी जा सकेगी, और इससे आने वाले वीडियो और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी.