Breaking News
remo dsouza wife

Remo D’Souza अपनी पत्नी को सिखाते थे डांस ,एक दिन गलती करने पर दे दी ऐसी सजा

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कोरियोग्राफर तथा फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं । ये एक फेमस फिल्म कोरियोग्राफर है, जहां इन दिनो अपनी पत्नी से जुड़ी बातो को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं। रेमो डिसूजा की पत्नी लिज़ेल डिसूजा है , दोनो बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेस्ट कपल की लिस्ट में शामिल है। रेमो और लिजेल इंटरनेट पर भी काफी सक्रिय रहते है। और आए दिन एक-दूसरे के संग मस्ती – मजाक करते हुए फोटोज साझा करते रहते है। वही दोनो एक संग विडियोज व रील्स बनाते हैं। दोनो की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। एक समय था ,जब रेमो डिसूजा अपनी वाइफ हिज़ेल डिसूजा के मास्टर हुआ करते थे और उनको पनिशमेंट भी दिया करते थे।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

रेमो डी सूजा अपनी ही पत्नी के टीचर हुआ करते थे 

जिस बात का खुलासा खुद रेमो ने किया था। आगे हम आपको बताते रेमो डिसूजा ने क्या कहा था? बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा इन दिनो सुर्खिया बटोरते नजर आ रहे है। जहा हालही में उन्होंने अपनी पत्नी जुड़ी एक बात का खुलासा किया है। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपने एक शो के दौरान कहा कि, एक वक्त था। जब लोगों को कॉल्स की हैबिट थी और उनमें से उनकी वाइफ लिज़ेल डिसूजा भी थीं। रेमो डिसूजा ने बी कि, “मुझे आज भी वो समय याद है कि जब लोगों को कॉल्स की काफी ज्यादा आदत हो गई थी। तब उनकी पत्नी लिजल डिसूजा भी उनमें से एक थी।

remo

वह अपना ज्यादतार वक्त मोबाइल पर गुजार देती थी। जब मैं उनको कुछ रिक्रिएट करने के लिए बोला करता था। जो मैं उनको सिखाया करता था। तब वो उसे फिर से नहीं कर पाती थी। जिस कारण मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आता था , जिसके लिए मैं उनको पनिस्मेंट दिया करता था। और अपनी वाइफ लीजेल को कक्षा के बाहर खड़े रहने को बोल दिया करता था”। हालांकि, इनकी वाइफ भले ही उन दिनों लापरवाही करी हो परंतु वर्तमान समय में वो अपने फैमिली और बच्चो का पूरा ध्यान रखती है। और अपने हसबेंड रेमो डिसूजा की सभी बातो को मानती है।

गलती करने पर दे दी ऐसी सजा की हो गए सब हैरान 

जिस बारे में खुद रेमो डिसूजा ने बताया। उन्होंने अपनी लवली वाइफ लिजेल डिसूजा की प्रसंशा करते हुए कहा कि, ” आज के समय में मेरे दिल और दिमाग में लिजेल के लिए बेहद स्नेह और रिस्पेक्ट है। मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं और वो बेहद अच्छी महिला है। जो अपने फैमिली की जिम्मेदारियां समझती और उनका भरपूर ख्याल रखती है। मैं इस बाद पर विश्वास करता हूं की हर सक्सेज जेंस के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है। हालांकि, मेरी वाइफ हर वक्त मेरे संग रही है वो एक अच्छी वाइफ के साथ ही एक अच्छी मां भी है। जो अपने बच्चो की हर बात का ध्यान रखती है”।

dsouja

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, रेमो डिसूजा और लिजेल की शादी साल 1998 में हुई थी। जिससे उनके दो बच्चे भी है। ध्रुव और गेब्रियल डिसूजा। इनकी वाइफ लिजेल एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर है। बात करे रेमो डिसूजा की तो ,वो इन दिनों टेलीविजन शो “डीआईडी सुपर मॉम्स” में जज के तौर पर दिख रहे है। वही रेमो डिसूजा के अलावा इस शो में जज के तौर पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर तथा अभिनेत्री भाग्य श्री भी नजर आ रही है। इस शो को होस्ट जय भानुशाली कर रहे है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.