बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं है, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम कर मशहूर हो गई। उन्हीं में से एक है, अभिनेत्री रीना रॉय जो सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर अभिनेत्रीयों में से एक थी। जिन्होंने नागिन, कालीचरण जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता हासिल की। अभिनेत्री उस जमाने की फेमस अदाकारा थी। जिनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। रीना रॉय दिखने में बेहद खूबसूरत थी, आज भी इनकी खूबसूरती के चर्चे फैंस के बिच होते है। अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम कर नेम, फेम और शोहरत हासिल की है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
रीना राय की बेटी के आगे बड़ी बड़ी हेरोइन भी है फ़ैल
कई हिट मूवीज में काम कर अपने अभिनय का सिक्का जमाया था। अभिनेत्री रीना रॉय अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर काफी सुर्खियो में छाई रहती थी। इनका नाम अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के संग काफी सुनने को मिलता था। जहा बॉलीवुड की गलियों में इनके अफेयर के चर्चे खूब रहे है। रीना रॉय और सत्रुध्न सिंहा दोनो एक संग कई फिल्मों में काम कर चुके है। दोनो को फिल्मों में एक संग देख फैंस भी खुशी से झूम जाते थे। दोनो का नाम काफी सुनने को मिलता था। लेकिन कुछ वक्त के बाद दोनों का रिलेशन बिखर गया। जहा दोनो के रास्ते अलग हो गए।

अभिनेत्री रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के संग निकाह कर। अपनी शादीशुदा जिंदगी उनके संग व्यतीत करने लगी। और दूसरी तरफ सत्रुधन सिंहा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया। बता दें कि, रीना रॉय और क्रिकेटर मोहसिन खान की एक बेटी भी है। जी हां! जो बिल्कुल अपनी मां की तरह खूबसूरत है। जिसकी तस्वीर इन दिनो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसे देख लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। आगे हम आपको इनकी बेटी से रूबरू करवाते है। अभिनेत्री रीना रॉय की बेटी का नाम सनम खान है।
सनम खान की खूबसूरती देखते ही बनती है
सनम खान की एक फोटो इन दिनो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसे देख लोग इनकी खूबसूरती की ढेरो प्रसन्नता करते दिख रहे है। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस पिक्चर में आप देख सकते। अभिनेत्री रीना रॉय की लाडली सनम खान अपनी मदर के संग नजर आ रही है। इनकी बेटी दिखने में काफी सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आ रही है। इस तस्वीर ने आप देख सकते सनम खान सफेद रंग की शर्ट तथा बालो को बांधी हुई दिख रही है।
जिसमे वो काफी क्यूट , सिंपल और खूबसूरत नजर आ रही है। वही सनम की तस्वीर देख लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे है। जहा एक यूजर्स ने लिखा, ” आप कहा थी, आप बेहद खूबसूरत है।” वही दूसरे ने कॉमेंट कर लिखा, “अपनी मदर रीना रॉय से भी अधिक सुंदर है आप”। अन्य ने भी अपना – अपना रिएक्शन दिया साथ ही ढेरों हर्ट , स्माइल और फायर वाली इमोज़ी भी शेयर किए। अभिनेत्री रीना रॉय की बेटी अपनी मां की तरह फिल्मों में एक्टिव नहीं है। लेकिन इनकी खूबसूरती किसी अभिनेत्री से कम नहीं है।