Breaking News
rakhi sawant

बेबी बंप के साथ नजर आईं राखी सावंत, कहा- बाहुबली को जन्म

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत जो अपनी अतरंगी ड्रेस और अपने अलग अंदाज को लेकर आए दिन सुर्खियो में बनी रहती है। राखी सावंत जिन्हे ड्रामा क्वीन कह कर भी पुकारा जाता । ये आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है।अभिनेत्री बीते साल 2020 में बिग बॉस में नजर आई थी।जहा उन्होंने अपने पति से सभी को इंट्रोड्यूज कराया था।जिसे जानने के बाद लोग काफी हैरान हुए थे।वही बिग बॉस के घर से निकलने के बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने पति रितेश को तलाक भी दे दिया था।

जिसके बाद ये काफी दिनो तक लाइमलाईट में बनी रही । वही अब इन दिनो फिर से सुर्खिया बटोरते अभिनेत्री नज़र आ रही है। राखी सावंत इन दिनो अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर मीडिया में छाई हुई है। जहा हालही में अभिनेत्री का एक चौका देने वाला विडियो वायरल हुआ है। जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान नजर आ रहे है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है। अकसर मस्ती भरे अंदाज में नजर आने वाली अभिनेत्री राखी सावंत। इस बार काफी गंभीर अवतार में नजर आ रही है। जी हां! जिसे देख लोग काफी हैरान दिख रहे है। आगे हम आपको बताते हैं कि, क्यों अभिनेत्री इन दिनो सीरियस मूड में दिख रही है।

*राखी सावंत की बेबी बंप की विडियो हुई वायरल*

बिग बॉस से फेमस हुई अभिनेत्री राखी सावंत एक ऐक्ट्रेस के साथ ही साथ एक फेमस डांसर भी है।जिनकी डांस की विडियो काफी देखने को मिलती है।वही अभिनेत्री अपने फैंस के लिए आए दिन कोई ना कोई मजेदार विडियो साझा करती रहती है। जहा हालही ही में उनकी एक विजन इंटरनेट पर धडल्ले से वायरल हो रहा है। दरअसल , अभिनेत्री राखी सावंत की जो विडियो सामने आई है। उसमे वो वर्क आउट करने के बाद जिम से बाहर निकलती हैं। और अदाकारा बेबी बंप के साथ दिखती है।जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान होगी।

वही अभिनेत्री अपने बेबी बंप के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि। “ईश्वर ने कहा है मैं एक पैगंबर को जन्म दूंगी। जिसके बाद आगे बोलती हुई दिखती है कि। मैं एक बाहुबली जन्म दूंगी जो इस संसार से पाप को खत्म करेगा”। फिलहाल हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि। ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत का यह बेबी बंप असली नहीं बल्कि नकली है। अभिनेत्री राखी सावंत अभी मां नहीं बनने वाली है । वही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। जहां इस विडियो को अब तक कई लोगो ने देख लिया है। हालांकि, ये आए दिन ऐसे ही विडियोज फोटोज पोस्ट करती रहती है। जहा पोस्ट होते ही इनकी विडियोज और फोटोज तेज़ी से वायरल हो जाता है।

बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, अभिनेत्री राखी सावंत हालही ही में अपने पति रितेश से अलग हुई है।जिनके अलग होने के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट भी साझा किया था। वही इन दिनो दुबई के फेमस उद्योगपति आदिल के साथ रिलेशनशिप में है। जहां आए दिन वो उनके संग स्पॉट होती है। प्रसंशको को अभिनेत्री राखी सावंत और उद्योगपति आदिल की जोड़ी काफी रास आती है। जहा हालही में उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने उन्हे दुबई में एक घर गिफ्ट किया था। जिसकी तस्वीर अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.