हिंदी सिनेमा जगत में साठ और सत्तर के दशक में कई ऐसे बेहतरीन कलाकार आए। जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर इस पुरी फिल्म इंडस्ट्री में छा गए। जहां लोग आज भी उन्हे याद करते है। उन्हीं में से एक है अभिनेता राजेन्द्र कुमार जो साठ और सत्तर के दशक के उम्दा कलाकारो में से एक थे। जिन्होंने अपनी शनदार एक्टिंग के दम पर इस पुरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाया था। अभिनेता राजेंद्र कुमार ने कई फिल्मों में बतौर हीरो के तौर पर कार्य किया था। जहां एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक फ़िल्म निर्माता भी थे। उन्होंने कई फिल्मों को बनाया था।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
राजेंदर कुमार ने अपने समय में बहुत नाम कमाया था
अभिनेता राजेन्द्र कुमार ने वर्ष 1950 में मूवी “जोगन” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस मूवी उनके संग अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री नर्गिस भी अहम किरदार में थी। जिसके बाद वो कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना लिए। कई बार तो अभिनेता की छः सात मूवी एक संग सिल्वर जुबली वीक में होती थीं। इसी वजह से भी उन्हे बॉलीवुड इंडस्ट्री जुबली कुमार भी पुकारने लगी थी। बात करे इनके निजी ज़िंदगी की तो, उनका एक बेटा है, जिसका नाम कुमार गौरव। जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे ।

लेकिन फिल्मी दुनिया में सफलता ना मिलने के कारण इस इंडस्ट्री को एक दिन अलविदा कह गए। अभिनेता कुमार गौरव कई लव स्टोरी मूवीज में काम कर चुके है। उन्हे बॉलीवुड इंडस्ट्री में चॉकलेटी ब्वॉय कह कर भी पुकारा जाता था। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम कर सफलता हासिल कर लिए। लेकिन बाद में वो इस एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। बात करे इनके फादर राजेंद्र कुमार की तो, अभिनेता सुनील दत्त और राज कपूर काफी अच्छे मित्र हुआ करते थे। जहां राजेंद्र कुमार अपनी इस दोस्ती को कायम रखने के लिए।
लेकिन उनकी पोती है इतनी सुंदर की बड़ी बड़ी हेरोइन भी फ़ैल
अपने बेटे की शादी राज कपूर की पुत्री के संग तय कर दिया था। परंतु उनके बेटे को नम्रता दत्त पसंद आ गईं। नम्रता दत्त सुनिल दत्त की बेटी है। जिन्होंने राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से शादी रचाई है। जिनसे इनकी दो खूबसूरत बेटियां भी है। जिनका नाम सांची और सिया। अभिनेता राजेंद्र कुमार का पूरा परिवार इन दिनो काफी सुर्खियो में बना हुआ है। दरअसल, उनकी पोती सांची की कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है। सांची दिखने बेहद खूबसूरत और होनहार है। अपनी सुन्दरता के आगे सांची कई बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दे रही है। ये काफी टैलेंटेड और होनहार है। राजेन्द्र कुमार की पोती सांची की शादी अभिनेता बिलाल अमरोही से हुई है।
अभिनेता बिलाल अमरोही ने फिल्म “ओ तेरी” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। बात करे सांची की तो , सांची पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। वही इनके पति एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है, तो सांची फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक्टिव है। सांची की लूक के बारे में बात करें तो , वो काफी हद तक वह दिखने में अपने दादा राजेंद्र कुमार पर गई हैं। जहा उनकी तस्वीर देखने के फैंस का कहना है कि सांची बिल्कुल अपने दादा राजेन्द्र कुमार के जैसी हैं । सांची जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खूबसूरत इनकी छोटी सिस्टर दिया कुमार भी है। दोनो बहन काफी सुंदर और स्टाइलिश है।