Breaking News
rajasthan latest news
rajasthan latest news

इन 4 योजनाओ से बदल जाएँगी राजस्थान की तस्वीर

Rajasthan latest news : केंद्र सरकार आए दिन कई बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही है। जहां राजस्थान में चार प्रोजेक्ट लॉन्च हुए है। इससे प्रदेश के कई चीज बदल जाएंगी। उनमें से वो चार चीज है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-अलवर रेल कॉरिडोर और दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन। जहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे पर कार्य शुरू है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बारे में बताए तो, दिल्ली-दौसा का कार्य पिछले वर्ष से शुरू हुआ है। इस बड़े प्रोजेक्ट से लाभ पूरे प्रदेश को होगा। वही राजस्थान के अठारह डिस्ट्रिक्ट को जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ उदयपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर का सब कुछ बदल जाएगा।

राजस्थान में दोड़ेंगी बुलेट ट्रेन 

जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे को भी कनेक्ट करा जायेगा। इस बड़े प्रोजेक्ट के कारण भारत के कई स्टेट की तीन बड़ी रिफाइनरी और तीन पोर्ट भी कनेक्ट होंगे। वही कई शहरों के मध्य डिस्टेंस भी कम होगा। जिसमे अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली जैसे शहर शामिल है। वही देश के युवाओं को रोजगार के भी काफी साधन मिलेंगे। दिल्ली और अहमदबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट राजस्थान के लिये बेहद खास है। इसकी खास यह है वजह कि, 875 किलोमीटर लॉन्ग इस ट्रैक का दो भागो में बाटा गया है। मतलब 657 किलोमीटर राजस्थान से यह ट्रैक गुजरेगा।

ये भी देखेदिल्ली में पड़ेंगी अबकी बार भयंकर गर्मी, अल नीनो के कारण बदल जायेंगा सारा मौसम

bullet

वहीं पांच नदी के ऊपर से गुजरने वाले इस रास्ते पर राजस्थान में नौ स्टेशन बनाये जायेंगे। ये सभी नौ स्टेशन राजस्थान शहर के अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ उदयपुर और डूंगरपुर डिस्ट्रिक्ट में बनाए जायेंगे। इतना ही नहीं राजस्थान शहर में जल्द ही बुलेट ट्रेन भी बनने वाला है। वही दिल्ली से अहमदाबाद तक गुजरने की गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जहां इस प्रोजेक्ट की शुरुआत स्टार्ट हो चुकी है। दिल्ली के अलवर के मध्य भी रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए एक सौ पैंसठ किलोमीटर लॉन्ग ट्रैक पर सोलह स्टेशन बनाएं जायेंगे।

बनेंगे कई सारे हाईवे बदल जाएँगी तस्वीर 

जिसमे 83 किलोमीटर भाग हरियाणा, बाईस किलोमीटर दिल्ली में व दो किलोमीटर ट्रैक का कार्य निर्माण राजस्थान में करा जायेगा। वही रेल कॉरिडोर का 70.5 किलोमीटर भाग एलिवेटेड होगा। वही जबकि छत्तीस किलोमीटर का भाग अंदर होगा। इस प्रोजेक्ट के बन जाने पर दिल्ली से अलवर का यह यात्रा सिर्फ सत्तर मिनट में ही पूर्ण हो जायेगा। हालांकि, सेंट्रल गवर्मेंट की ओर से आखिरी मंजूरी का अब तक वेट है। दिल्ली व मुंबई एक्सप्रेस के सिवा, एक और एक्सप्रेस वे पर राजस्थान में यह कार्य जारी है। वह है अमृतसर व जामनगर एक्सप्रेसवे। यह एक्सप्रेस वे गंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट से गुजरेगा।

 

बारह सौ चौबीस किलोमीटर लॉन्ग होगा। जो की कई शहरों को कनेक्ट करेगा। वही यह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस से जम्मू, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख से निर्यात में लाभ मिलेगा। यह देश का दूसरा सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे है। वही इस एक्सप्रेसवे देश के सात राज्य, तीन बड़ी रिफाइनरी व तीन पोर्ट को एड करेगा। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली व मुंबई एक्सप्रेस वे तथा जामनगर-अमृतसर इकॉनोमिक कॉरिडोर को आपस में कनेक्ट करने की प्लान बनाए है। जिससे लाखो लोगो को लाभ होगा। वही एक न्यू हाईवे बनाने की प्लानिंग हो रही । जो की बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, दौसा और जयपुर से निकलेगा। इसके बन जाने से जयपुर से जोधपुर की डिस्टेंस काफी कम हो जायेगी।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.