बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार आए जो अपनी शनदार एक्टिंग के जरिए लोगो के दिलो को जीत लिया । जिन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जहा आज भी लोग उन्हे बेहद याद करते है। इस हिंदी सिनेमा जगत ने कई कलाकारो को एक अलग पहचान दिलाई है। जहा कई लोग आए और अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर पूरी दुनिया में छा गए । उन्ही में से एक है अभिनेता रज़ाक खान जो बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर कलाकार है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जिनमे अंखियों से गोली मारे, दुबई रिटर्न, क्या कूल हैं हम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बादशाह, इश्क जैसी कई सुपरहिट मूवीज में कई बड़े कलाकारो के संग कार्य कर चुके है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
रजाक खान की बेटी है गजब की खूबसूरत
अभिगेत्स रज़ाक खान भले ही किसी लीड किरदार में ना दिखे हो। लेकिन फिल्मों में उनका एक अलग अंदाज सबको अपनी ओर खींच लेता था। फैंस आज ही उनकी शानदार एक्टिंग में कायल है। इनकी एक्टिंग की लोग आज भी ढेरो तारीफें किया करते है। अभी करे इनके निजी जिंदगी की तो, अभिनेता रज़ाक खान की तीन खुबसूरत बेटियां हैं। जिसमें से उनकी बड़ी बेटी मिश्कत खान की कुछ तस्वीर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

अभिनेता रज़ाक खान इस हिन्दी सिनेमा जगत के फेमिया कलाकार है। जिन्होंने कई फिल्म में काम कर इस सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता आज फिल्मों में भले ही नजर ना आते हों लेकिन इनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। इनकी फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी तगड़ी है। बात करे इनके बेटियो की जिन्हें लेकर वो इन दिनों सुर्खियो में बने हुए है अभिनेता की तीन पुत्रियां है।
सुन्दरता ऐसी की एक बार जो देख ले देखता रह जाये
जिनमे उनकी बड़ी बेटी का नाम है मिश्कत खान। मिश्कत खान खास सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहती है। मिश्कत खान को एनिमल से बेहद प्यार है। जिनकी फोटोज वो आए दिन शेयर करती रहती है। सोशल मीडिया पर मिश्कत खान और उनके पिता रज़ाक खान की फोटोज इन दिनो तेज़ी से वायरल हो रही है। जहां दोनो बाप – बेटी की तस्वीर की लोग जमकर तारीफ करते दिख रहे है। वहीं रज़ाक खान और मिश्कत खान की फोटो देख अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे है।
जहा एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि। भरोसा नहीं हो रहा की आज के युग में भी एक फादर और पुत्री की इतनी अच्छी बॉन्डिंग देखने मिलेगी। वही दूसरे ने कॉमेंट कर लिखा, आप दोनो बाप बेटी के इस प्यार को देख मैं प्रभावित हो गया। इसके अलावा अन्य ने भी अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ ही इमोजी भी सेंड किए। अभिनेता रजाक खान ने इस सिनेमा जगत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिन्हे लोग आज भी फिल्मों में देखना चाहते है।