Breaking News
raj babbar case

बॉलीवुड एक्टर राज्बबर के आये बुरे दिन ,इस मामले में मिली 2 साल की सजा जा सकते है अन्दर

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

फिल्मों में काम करने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हुए ।अभिनेता राज बब्बर इन दिनो मुश्किलों से घिरे हुए नज़र आ रहे है। हिंदी सिनेमा जगत के फेमस अभिनेता तथा कांग्रेस नेता राज बब्बर को एमपीएमएलए अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। अभिनेता राज बब्‍बर पर अदालत ने छह हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। सरकारी काम पर बाधा तथा मारपीट करने पर दोषी करार हुए अभिनेता राज बब्बर को कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया गया है। अदालत में यह फैसला सुनाने के दौरान अभिनेता वहा उपस्थित थे। अदालत ने यह सजा छब्बीस वर्ष पुरानी एक मामले में सुनाई है।

अभिनेता राज बब्बर जा सकते है अन्दर 

वर्ष 1996 के चुनाव में एक मतदान अधिकारी के संग मारपीट करने पर उन्हें यह सजा सुनाई गई है। जहा उन्हें दो साल की सजा हुई है। सांसद विधायक कोर्ट के मुख्य अपर न्यायिक दंडाधिकारी अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने अभिनेता राज बब्बर को दो साल के लिए जेल और जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर के संग आरोपी अरविंद सिंह यादव की सुनवाई के समय देहांत हो गई थी। राज बब्बर पर मारपीट के आरोप है। वर्ष 1996 में लोकसभा चुनाव के समय बूथ अधिकारी से मारपीट के केस है। जिसके लिए बूथ अधिकारी ने साल 1996 में केस किया था।

Also Readराज बब्बर का बेटा दीखता है टाइगर श्रॉफ जैसा

rajs

उस दौरान अभिनेता राज बब्बर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। अभिनेता ने मतदान अधिकारी पर यह आरोप लगाया था। की फर्जी वोट हो रहे है जिसके लिए उन्होंने बूथ नंबर 192 के मतदान अधिकारी को मारा था। जिसके बाद मतदान अधिकारी ने साल 1996 दो मई को उनपर केस दर्ज किया था। हालांकि, सजा तीन वर्ष से कम की है। जिसके लिए उन्हें कारावास नहीं भेजा जाएगा। आशा है की अभिनेता को बेल मिल जायेगी।

कोर्ट ने दी उनको 2 साल की सजा 

चंद दिनों पूर्व खबर आ रही थी की अभिनेता राज बब्बर कॉन्ग्रेस का दामन छोड़। फिर से वो सपा का हाथ थाम लेंगे। अभिनेता राज बब्बर उत्तर प्रदेश आगरा के टुंडला शहर के रहने वाले है। जिन्होंने फ़िल्मों में काम करने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में भी कदम रखे। अभिनेता कई फिल्मों में काम करने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हो गए। जिसके बाद से ही वो राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत है। अभिनेता राज बब्बर ने अपने करियर में करीब डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है।

raja

फिल्मों के अलावा उन्होंने कई ड्रामा शो में भी काम किया है। जिसके बाद वो राजनीतिक क्षेत्र में कदम रख दिए। अभिनेता साल 1989 में जनता दल में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने सपा का हाथ थाम लिया। और तीन बार संसद के सदस्य चुने गए। कई सालो तक समाजवादी पार्टी में रहने के बाद । अभिनेता राज बब्बर साल 2008 में कॉन्ग्रेस का दामन पकड़ लिए। जिसके बाद से वो कांग्रेस पार्टी के अबतक प्रत्याशी है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे