बॉलीवुड में जब भी किसी शादी की खबर आती है तो सबके कान खड़े हो जाते है , बहुत दिनों बाद एक बार फिर बॉलीवुड में एक और शादी की खबर आने वाली है .अब आप ये सोच रहे होंगे ऐसा कोन है जो शादी करने जा रहे है , तो दोस्तों आप को बता दे की बहुत दिन से आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा और परिणिति चोपड़ा की शादी की खबरे हर तरफ वायरल हो रही है .सब ये ही पूछ रहे है की ये दोनों कब शादी करेंगे तो दोस्तों चलो आपको बता दे की कब है उनकी शादी .
राघव चड्डा और परिणिति चोपड़ा इस दिन करेंगे सगाई
बहुत दिनों के इंतज़ार के बाद ये खबर आ रही है की ये दोनों जोड़ी बहुत ही जल्दी सगाई करेंगे , अगर तारीख की बात करे तो आने वाली 13 मई को दोनों एक दुसरे के साथ सगाई करेंगे .सगाई करने के लिए परिणिति दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है और शनिवार को वो अपनी जीवन की पहली शुरुवात करेगे .
आपको बता दे की दोनों को कल ही एअरपोर्ट पर देखा गया है और दिल्ली जाने के लिए विमान पकड़ने के लिए एअरपोर्ट आये हुए है .दोनों देखने में काफी सुंदर लग रहे है , परिणिति चोपड़ा ने लाल रंग के कपडे पहने हुए थे और राघव ने काले रंग के कपडे डाले हुए थे .दोनों की जोड़ी काफी अच्छी दिखाई दे रही थी .
कुछ दिनों पहले डिनर करते दिखाई दिये थे
आपको बता दे की जब से इन दोनों का पता लगा की ये दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है , तब से इन दोनों को एक साथ देखने के मामले बहुत दिखाई दे रहे है .पिछले दिनों वो मुंबई के एक होटल में डिनर के लिए दिखाई दिए , इस से पहले वो मैच देखने के लिए स्टेडियम में भी दिखाई दिए .
आपको ये बता दे की सगाई वो अभी कर रहे है लेकिन वो आने वालो दिनों में कब शादी करेगे , तो दोस्तों आपको बता दे की ये दोनों इस साल के अक्टूबर में सात फेरे ले लेंगे .
