Radhika Merchant Net Worth : देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का रोका राधिका मर्चेंट से हुआ है। वित्तीय वर्ष 29 दिसंबर, 2022 को अनंत और राधिका की इंगेजमेंट हुई थी। अब जल्द ही दोनों शादी के पवित्र बंधन अब सभी राधिका और अनंत की शादी का वेट कर रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और लंबे समय से एक – दूजे को डेट कर रहे हैं। अंबानी परिवार के घर की किसी भी फंक्शन में अक्सर राधिका नजर आती हैं।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Radhika merchant net worth(कितनी सम्पति की मालिक है राधिका मर्चेंट )
राधिका अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं , लेकिन आज हम आपको अनंत और राधिका के रिलेशनशिप के बारे में नहीं बल्कि उनके संपत्ति के बारे में बताने वाले है। तो आईए जानते है राधिका मर्चेंट और उनके पिता उद्योगपति वीरेन मर्चेंट के पास कितने करोड़ की संपत्ति है। राधिका मर्चेंट मशहूर बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, राधिका मर्चेंट इस कंपनी में डायरेक्टर हैं। राधिका ने इंडियन क्लासिकल डांस भी सीखा है, राधिका ने श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी की है।

बात करे इनके एजुकेशन की तो, राधिका ने न्यूयॉर्क से पढ़ाई की है। जिसके बाद वो इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जैसी कंपनियों में बतौर इंटर्न वर्क किया। राधिका ने मुंबई की रियल स्टेट फर्म इस्प्रावा में बतौर जूनियर सेल्स मैनेजर भी कार्य किया है। जिसके बाद राधिका मर्चेंट ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वाइन कर लिया और आज के समय में वो अपनी कंपनी की डायरेक्टर भी है। राधिका मर्चेंट आज के समय में अपनी जिंदगी आलिशान तरीके से जीती है।
राधिका इतनी कम उम्र में ही करीब 10 करोड़ रुपये की मालकिन है। वहीं राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ 755 करोड़ रुपये के करीब है। राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। राधिका ने कैथेड्रल, जॉन कैनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से स्टडी की है। उनके फादर वीरेंन मर्चेंट मूल रूप से गुजरात के रहने वाले है। राधिका की छोटी बहन का नाम अंजलि मर्चेंट है और मां का नाम शैला मर्चेंट है। राधिका जल्द ही अंबानी परिवार की बहु बनने वाली है। फिलहाल राधिका और अनंत की सगाई हुई है लेकिन उनकी शादी की तारीख को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।