साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ रिलीज होने के दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं दर्शकों के मध्य इस फिल्म का काफी खुमार छाया हुआ है। इंटरनेट से लेकर यहां तक की एग्जाम हॉल में भी इस फिल्म की दीवानगी देखने को मिल रही है। जी हां! पुष्पा से संबंधित कई रिल्स और वीडियोज आग की तरह फैली हुई है। यह फिल्म 17 दिसंबर साल 2021 को रिलीज हुई थी।
पुष्पा फिल्म बहुत लोकप्रिय हो रही लोगो के बीच
परंतु आज तक इसकी लोकप्रियता बनी हुई है। जहा हर जगह इस फिल्म की डायलॉग बोलते हुए लोग नजर आ रहे है। अब तक तो सोशल मीडिया पर ही बोल रहे थे लेकिन अब तो एग्जाम्स के पेपर पर भी इस फिल्म की डायलॉग लिखे जा रहे है। जी हां। खबर सामने निकलकर आ रही है। जिसे जानने के बाद लोगो की हसी नहीं रुक पा रही है , तो वही कोई इसे देख अचंभित भी है ।
तो आईए जानते है क्या खबर सामने आई है? जिसे देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे है। जहां इन दिनों बोर्ड के एग्जाम चल रहे तो वही कुछ बच्चे इस परीक्षा को काफी गंभीरता से दे रहे। तो कुछ इन एग्जाम के अंसार शीट में फिल्मों के डायलॉग लिखते नजर आ रहे है। यह मामला जो इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। जहां क्लास दस का एक विद्यार्थी अपनी आंसर शीट में फिल्म पुष्पा का डायलॉग लिखते हुए नजर आया है ।
10 वि के लड़के ने उतर पुस्तिका में लिखे पुष्पा फिल्म के बोल
उस छात्र ने उत्तर पुस्तिका में आंसर लिखने की जगह अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा द राइज” की डायलॉग लिख डाला । उसने इस अंसार की जगह लिखा-“मैं झुकेगा नहीं” उसके आगे लिखा “पुष्पा राज मैं लिखेगा नहीं”। इस छात्र के द्वारा लिखी हुई उत्तर पुस्तिका की तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के बाद लोग काफी अचंभित हो रहे है की भला एग्जाम में ऐसे कोई कैसे कर सकता है। सूत्रो की माने तो यह उत्तर पुस्तिका बंगाल की बताई जा रही है। चंद दिनों पूर्व ही वहा के एग्जाम खत्म हुए है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जिसके बाद अध्यापक उन पेपर्स के उत्तर चेक कर रहे थे। जिसमे उन अंसार सीट में इस प्रकार के उत्तर देखने को मिले है। जिसे देखने के बाद टीचर काफी दंग रह गए। की उत्तर में पुष्पा मूवी के डायलॉग लिखे है। वही , इंटरनेट पर इस विद्यार्थी की आंसर कॉपी वायरल होने के बाद। इसे देख कुछ यूजर्स अपनी हसी नहीं रोक पा रहे। तो दूसरी तरफ़ काफी अचंभित भी नजर आ रहे है। सभी व्यक्ति यह बात सोच रहे की एग्जाम में ऐसा कोई कैसे कर सकता है। कुछ यूजर्स अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे है।