Pushpa 2: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म पुष्पा 2 का पोस्टर इंटरनेट पर रिलीज किया गया हैं और यह कुछ ही मिनटों में ये वायरल हो गया. दरअसल फैन्स पुष्पा 2 को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक तरफ जहां फैन्स पोस्टर को लेकर गदगद हैं, वहीं पुष्पा 2 का ट्रेलर शानदार है और आपको जल्द से जल्द फिल्म देखने को मजबूर कर देगा.
फिल्म के ट्रेलर में पुष्पा का एक बेहद शानदार परिचय है. वर्तमान में अल्लू अर्जुन की पुष्पा इंटरनेट पर राज कर रही हैं. लेकिन खुद को बॉलीवुड के समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का मज़ाक उड़ाया और फिल्म को लेकर एक अजीबोगरीब ट्वीट कर डाला हैं. ALSO READ: Gadar 2 : KRK ने की सनी देओल की बेइज्जती, ग़दर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किया विवादित ट्वीट

पुष्पा 2 के पोस्टर अल्लू अर्जुन का एक बेहद ही अलग अवतार देखने को मिला है. दरअसल पुष्पराज इस फिल्म में देवी काली मां के अवतार में नजर आ रहे हैं. फैन्स उनके इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. लेकिन केआरके का कहना हैं कि उन्हें पुराने वाला पुष्पा राज ही पसंद हैं. बता दे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने जन्मदिन के बेहद खास मौके पर पुष्पा 2 का पोस्टर रिलीज करते हुए अपने फैन्स को तोहफा दिया हैं. लेकिन केआरके के ट्वीट ने कुछ लोगों का मज़ा किरकिरा कर दिया हैं.
जानिए Pushpa 2 के लिए KRK ने क्या कहा

कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने अपने ट्वीट में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘यह पुष्पा 2 का पोस्टर है और मैं कन्फ्यूज हूं. मैं नहीं समझ सकता, यह लक्ष्मी 2 है या कंचना? यह पुष्पा सीक्वल बिल्कुल नहीं लगता है.’
This is the poster of #Pushpa2 and I am confused. I can’t understand, it’s #Laxami2 or #Kanchana? It doesn’t look Pushpa sequel at all. pic.twitter.com/HRKHjuhR1o
— KRK (@kamaalrkhan) April 7, 2023
देखें Pushpa 2 का ट्रेलर:-
‘PUSHPA’ IS BACK: FANTASTIC INTRO TO ‘PUSHPA 2’ – *HINDI* VIDEO… A day before #AlluArjun’s birthday, Team #Pushpa2 unveils a unique video, a smart strategy that only doubles the excitement for the much-awaited film… HINDI video…#WhereIsPushpa?#Pushpa2TheRule… pic.twitter.com/L93FAVlabH
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2023