दुनिया में अगर कही भगवान् है तो वो है माँ के रूप में क्योकि माँ को ममता का सागर कहा जाता है ,एक माँ अपने बच्चे को जितना प्यार करती है उतना कोई किसी को नहीं कर सकता .एक माँ ही है जो अपने बच्चे के पालने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है ,लेकिन दूसरी तरफ अगर हम कहे की एक पिता भी अपने बच्चे को उसकी माँ से ज्यादा प्यार करता है तो गलत नहीं होगा .हमारे समाज में एक गलत फ़हमी है की एक पिता अपने बच्चे को प्यार तो बहुत करता है लेकिन उसको दिखा नहीं पाता ,कभी कभार किसी व्यक्ति की भगवान् इतनी परीक्षा लेता है की लोग उसको समझ नहीं पाते की ये परीक्षा है या फिर चुनोती .एक ऐसा ही मामला सामना आया है जिसमे एक व्यक्ति की पत्नी उसके बच्चे को जनम देते हुए भगवान् को प्यारी हो गयी लेकिन इसके बाद जो एक पिता ने किया वो बहुत ही काबिले तारीफ़ है .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
पत्नी भगवान् को प्यारी हुई तो पिता ने दिया माँ का प्यार
दरसल ये मामला एक ऐसे बन्दे का है जिसकी पत्नी उसके बच्चे को जनम देते हुए भगवान् को प्यारी हो गयी ,इसके बाद उस व्यक्ति पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया पर उसने हार नहीं मानी .उस बन्दे ने हिम्मत नहीं हारी और अपने बच्चे को माँ और बाप दोनों का प्यार देने की ठान ली अब वो कही भी जाता अपने बच्चे को साथ लेकर ही जाता .पेशे से ये व्यक्ति एक शिक्षक है और वो जब भी कॉलेज में पढाने को जाता है तो वो अपने बच्चे को साथ लेकर ही जाता है और अपने स्टूडेंट को पढाते समय भी उसका बच्चा उसके साथ ही होता है .

एक आई ऐ एस ने शेयर की विडियो
एक व्यक्ति की अपने बच्चे को साथ लेकर कॉलेज में स्टूडेंट को पडाते हुए की फोटो एक अफसर अविनाश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की .उस अफसर ने लिखा की ये फोटो एक ऐसे आदमी की है जिसकी पत्नी बच्चे को जनम देते समय भगवान् को प्यारी हो गयी ,ऐसे में अक्सर लोग या तो नौकरी छोड़ देते है या फिर लम्बी छुटी ले लेते है .लेकिन इस व्यक्ति ने ऐसा कुछ नहीं किया उसने अपने बच्चे को साथ लेकर स्टूडेंट को पदाया जिससे उसने एक अच्छे पिता के साथ एक अच्छे शिक्षक का भी फर्ज निभाया है .