Breaking News
prem chopra daughter

Prem Chopra की बेटी है ऐसी की अनन्या पाण्डेय भी है फीकी

फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा को फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लोग उन्हे बेहद पसंद करते तथा उनकी तारीफ़ करते है। फ़िल्मों में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभा कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। प्रेम चोपड़ा हर प्रकार का रोल बखूबी निभाते है। उन्होंने फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है और खलनायक के तौर पर इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जहा इनकी विलेन के किरदार से लोग काफी डर जाते थे। वही असल जिंदगी में भी वो लोगों को डरा देते थे।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

बात करे इनके वास्तविक जिंदगी की तो अभिनेता प्रेम चोपड़ा बेहद साधारण और खुशमिजाज व्यक्ति है। प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं और तीनों बेटियां उनकी अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल तरीके गुजार रही है। उनमें से दो बेटियों के तो बच्चे भी हैं, परंतु इनका परिवार बॉलीवुड की चकाचौंध से काफी दूर रहता है।

प्रेम चोपड़ा अपने समय के बहुत जाने माने कलाकार थे 

बात करे फ़िल्मों में इनके करियर की तो, यह हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके है। वही हिंदी फ़िल्मों में एक मुख्य खलनायक के तौर पर उन्होंने किरदार निभाया है। जहां उनके इस किरदार को लोग खूब पसंद करते थे। प्रेम चोपड़ा ने कुछ फिल्मों में कॉमेडी की भी भूमिका निभाई है। वही उनकी फिल्म बॉबी इस फ़िल्म की डायलॉग से प्रेम चोपड़ा ने काफी लोकप्रियता हासिल की और इस डायलॉग से लोग उन्हे काफी जानने लगे थे।

prem

फिल्म बॉबी में उनका डायलॉग था, जिसमे उन्होंने कहा था,”प्रेम नाम है मेरा” यह बेहद फेमस हुई थी। ऐसे ही और भी कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग और डायलॉग से बेहद लोकप्रियता हासिल किया था। बात करे उनकी निजी जिंदगी की तो इनकी तीन बच्चे है ,जिनका नाम है, प्रेणना ,पुनीता और रकिता चोपड़ा।

प्रेम चोपड़ा की बेटी है साची भल्ला जो दिखने में है बहुत खूबसूरत 

वही उनकी दूसरी बेटी पुनीता चोपड़ा ने संगीतकार और टेलीविजन अभिनेता विकास भल्ला से शादी की है, जिनसे उनकी एक बेटी और एक बेटा है , सांची भल्ला व वीर भल्ला। सांची भल्ला अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी पुनिता चोपड़ा और विकास भल्ला की बेटी है। सांची भल्ला दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं और अपनी खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नजर नहीं आती है।

2022 03 12 133424

साची सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और आए दिन नए – नए पोस्ट साझा करती रहती है । जहां फैंस इनकी तस्वीर को काफी पसंद करते है। बता दें कि, साची भल्ला विदेश से पढ़ाई की है और उन्हे आर्ट , म्यूजिक के साथ – साथ फ़िल्मों में एक्टिंग का भी काफी शौक है और वो जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली है। हालांकि वो अभी विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.