Prem chopra daughter beauty : दोस्तों बॉलीवुड में जहाँ आज एक्टरो की ज्यादा बाते होती है वहीँ 80 के दशक में विलेन की काफी ज्यादा चर्चा होती थी. उस समय विलेन से लोग काफी ज्यादा डरते थे और इनमे एक नाम था प्रेम चोपड़ा(Prem Chopra) का जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत ” मुड मुड के न देख ” गाने से की थी और ये गाना साल 1960 में रिलीज हुआ था. इसी गाने से उन्हें पहचान भी मिली और आगे काम भी मिला था. उन्हें लोगो ने सबसे ज्यादा विलेन के रूप में पसंद किया था. उन्होंने पुरानी फिल्मो में हमेशा घर में आग लगाने का काम किया था और उनके किरदारों ने हर एक फिल्म में जान डाल दी थी.
प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) की बेटी है बेहद खुबसुरत
प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के एक मशहूर सितारे माने जाते है उन्होंने अपने समय में काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. उनकी फिल्मे सभी की सभी सुपरहिट रही है. उनकी कुछ फिल्मो में ” बॉबी, दोस्त, वो कौन थी , 2 अजनबी, सौतन, दाग, क्रांति और प्रेम गाथा शामिल है. इन सभी फिल्मो में उनका बेहतरीन अभिनय देखने को मिला है.
Also Read : Prem Chopra की बेटी है ऐसी की अनन्या पाण्डेय भी है फीकी

आज प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड से जैसे कहीं गायब हो गये है लेकिन अगर कोई उनका नाम लेता है तो आँखों के सामने उनकी पूरी जर्नी लोगो के घुमने लगती है. प्रेम चोपड़ा ने आज वो मुकाम हासिल किया है जिसे लोग सदियों तक याद रखने वाले है. वहीँ इन दिनों उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग हैरान रह गये है.
शर्मन जोशी से हुई है शादी
प्रेम चोपड़ा की बड़ी बेटी का नाम प्रेरणा है जिनकी शादी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शर्मन जोशी के साथ हुई है. प्रेरणा और शर्मन के 3 बच्चे है और वे अपनी फैमिली के साथ अक्सर फोटो शेयर करते है. अब शर्मन और प्रेरणा की कुछ तस्वीरे वायरल हुई है जिसमे दोनों डिनर डेट पर पहुंचे है. दोनों ने काफी सालो बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और लोग उनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है.
Also Read : एक्टिंग छोड़ कर प्रियंका चोपड़ा बेच रही है बर्तन ,वजह बहुत हैरान करने वाली है
दोनों पहले डिनर डेट पर पहुंचे और उसके बाद समुदंर किनारे भी सेल्फी लेते दिखाई दिए है. उनकी साथ में कई तस्वीरे वायरल हो रही है जिनपर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे है. कुछ लोगो ने तो प्रेम चोपड़ा की बेटी को आज पहली बार देखा है. इस तस्वीर से पहले बहुत कम लोग जानते थे कि प्रेरणा मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी है.