रियलिटी शो इंडियन आइडल देश का सबसे बड़ा शो में से एक है। इस शो में कई ऐसे सिंगर आए अपना किस्मत आजमाने उनमें से कई विजेता के तौर पर उभरे और पूरे देश में एक अलग पहचान बना ली। उनमें से एक है, इण्डियन आइडल शो बारह का खिताब जीतने वाले पवनदीप और प्रथम रनर अप रही अरूणिता कांजीलाल जिन्होंने अपने मधुर आवाज से सबके दिलों में जगह बना ली लेकिन इन दिनों वो कानूनी तौर पर फसते हुए नजर आ रहे है।
सूत्रों के अनुसार, पवनदीप और अरुणिता प्रस्पर मेलमिलाप करने के उपरांत एक गाने की एल्बम सूट करने तथा उसके प्रमोशन कराने में साथ नहीं दिया। यह एल्बम ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट का था। रिपोर्ट्स की माने तो, सोनी ने ऑक्टोपस से एग्रीमेंट किया था कि, इण्डियन आइडल में जीत हासिल करने वाले को उनके संग एक रोमांटिक एल्बम करना था ,जिसमे लगभग बीस सॉन्ग थे परंतु इंडियन आइडल के विजेता रहे पवनदीप और फर्स्ट रनर अप रही अरूणिता पर आरोप है कि, ये साथ नहीं दे रहे है।
अरुनिता कांजीलाल और पवनदीप जा सकते है अंदर
सूत्रों के अनुसार , एक नोट में लिखा गया है कि, “ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आग्रह किया था”, उन्होंने खबर दी थी कि, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने एग्रीमेंट किया था। इस एग्रीमेंट में पवनदीप और अरुणिता कंजीलाल के सहयोग देने की बात हुई थी,लेकिन अब वो साथ नहीं दे रहे है। बता दें कि, इस एग्रीमेंट के अनुसार , इंडियन आइडल शो के प्रतियोगी पवनदीप और अरुणिता के विजेता होने से पूर्व ही सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने दोनों की सर्विसेज देने के लिए कही थी । Amitabh Bachchan ने कर दिया अरशद वारसी का करियर बर्बाद ,कारन ये है

अब जब इस एल्बम की शूटिंग होनी है तो अरूणिता और पवनदीप साथ नहीं दे रहे है। सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले अरुणिता कांजीलाल उसके उपरांत पवनदीप राजन ने एल्बम की सूट होने, रिलीज होने तथा उसे प्रमोट कराने में सहयोग नहीं कर रहे है। जब इसकी सूचना सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राईवेट लिमिटेड को मिली तब उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। बात करे उनके इन दिनों की तो, वो दोनों अरुणिता और पवनदीप यूएस में रह रहे है।
एक शो में अग्रीमेंट साइन करने के बाद नहीं किया पूरा
वे वहां अन्य – अन्य जगहों पर सॉन्ग सूट कर रहे है। अरूणिता और पवनदीप के संग सायली व दानिश भी हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर उन चारों की फ़ोटो व वीडियो मस्ती मज़ाक करते हुए नजर आती है । जहां सभी खूब मस्ती कर रहे और काफी खुश नजर आ रहे है। उन सबकी वीडियो और फोटोज को प्रशंसको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी की खूबसूरती के सामने करीना भी है फ़ैल