सिनेमा जगत में कई ऐसे फिल्म निर्माता,अभिनेता ऐसे आए है। जिन्होंने अपनी एक फिल्म से ही खूब नाम कमाया है। उनमें से एक है रामसे ब्रदर्स अपनी सुपरहिट हॉरर मूवी के लिए जाने जाते है। उन्होंने कई ऐसी भूतिया फिल्मे बनाई है जिसे देख आज भी लोगो की रूह कांप जाती है। इनकी फिल्मे बेहद डरावनी हुआ करती थी। रामसे ब्रदर्स के फिल्मों के किरदार भी अपनी रोल से सबको डराया है।
उनकी फिल्म वीराना आज भी दर्शको के अन्दर डर पैदा कर देती है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से रामसे ब्रदर्स की नहीं बल्कि। सामरी का किरदार निभाने वाले एक्टर अनिरुद्ध अग्रवाल के बारे में बताएंगे। एक्टर अनिरुद्ध अग्रवाल अपने भूतिया रोल से हर किसी के अंदर खौफ पैदा किया है। अनिरुद्ध एक ऐसे कलाकार है जो बिना मेकअप के भी दर्शकों को डराने में सफल होते थे। हालांकि , अब वो फिल्मों में नजर नहीं आते । जिन्हें आज भी दर्शक इन हॉरर मूवी में उन्हे देखना चाहते हैं।
पुरानी फिल्मो में भूत के किरदार में मशहूर थे सामरी
आपको बता दें कि, अनिरुद्ध अग्रवाल इस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पूर्व जॉब किया करते थे। अभिनेता अनिरुद्ध अग्रवाल को एक्टिंग करने का शौक बचपन से ही था। वही, उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया की किसी फिल्म निर्माता ने उन्हें रामसे ब्रदर्स से मुलाकात करने को कहा। जहा वो उनसे मिलने उनके यहां चले गए। अनिरुद्ध अग्रवाल ने एक बातचीत के दौरान इन सारी बातों के बारे में बताया था।

उन्होंने कहा कि, “जब मैं रामसे ब्रदर्स से मुलाकात करी। जिसके बाद वो मुझे मूवी पुराना मंदिर के लिए चुन लिया था। जिसके बाद मैंने अपनी नौकरी छोड़ इस इंडस्ट्री में कदम रख दिया। और फिर इस इंडस्ट्री में हमारी जर्नी स्टार्ट हो गई”। उन्होंने कहा “रामसे ब्रदर को मेरी हाईट काफी पसंद आई। जिसके लिए वो मुझे भूत का किरदार निभाने केलिए कहा”। हालांकि, इनकी कद काठी तो काफी शानदार थी। जो अकेले लाखो दर्शको को डराने की हिम्मत रखता था।
आज सालो बाद है इस हालत में अनिरुद
अनिरुद्ध अग्रवाल अगर रास्ते में किसी व्यक्ति के साइड से निकल जाए ।तो लोग उन्हे देख एक बार डर जाते थे। अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया है। जैसे सामरी,वेडिंग क्वीन, जादूगर, मर मिटेंगे,राम लखन,मेला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चूके है। जहां अंतिम बार वो वर्ष 2010 में आई फिल्म मल्लिका में दिखे थे। उसके बाद वो इस इंडस्ट्री से दूर हो गए। आईए जानते हैं इसके बाद वो कहा चल गए और क्या करते है? अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में इस इंडस्ट्री से दूर होने के कारण पर बात की थी।
Bollywood Actresses Net Worth: दीपिका पादुकोण से लेकर केटरीना कैफ तक इतनी है बॉलीवुड एक्ट्रेस की कमाई
उन्होंने बोला था कि, ” मूवी में कार्य किया लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया। जब मुझे मूवी तो मिलती थी परंतु प्रयाप्त नहीं थी। क्योंकि मुझे फीस की ज्यादा आवश्यकता थी। जो की परमानेंटली नहीं था। जिसके बाद मैं इस इंडस्ट्री से दूर हो गया”। एक और भी वजह थी जिसके कारण भी उन्हे फिल्मों में काम करने से दूर होना पड़ा। क्योंकि उनकी हेल्थ पर भी असर पड़ रहा था उनके बैकबोन में हमेशा दर्द रहता था ।जिसकी वजह से भी वो दूर हो गए। और आज गुमनामी की जिंदगी व्यतीत कर रहे है।