ठण्ड के मौसम ने लगभग अलविदा कह दिया है और गर्मियों के सीजन ने दस्तक दे दिया है। अब ऐसे में गर्मियों के सीजन में लोग नयी एसी कूलर खरीदना चाहेंगे। जिससे की उन्हें इस तपन वाली गर्मी से राहत मिल सके। यदि आप भी एसी खरीदना चाहते है तो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की आपके लिए कौन सी ऐसी अच्छी रहेगी। साथ ही इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या भिन्नता यह भी बताएंगे? वही हम आपको यह भी बताएंगे कि क्या इन्वर्टर एसी पावर के बिना काम करता है और यह भी की क्यों एसी खरीदना एक अच्छा फैसला है।
Non Inverter Ac से बिजली का बिल आयेंगा जीरो
इन सभी बातो की जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे। क्या एसी बिजली के बिना कार्य करता है का मतलब यह नहीं है कि, एसी में इन्वर्टर है और ना ही इन्वेर्टर ऐसी होम बैटरी इन्वेर्टर पर चल सकता है। साफ लहजे में बताये तो, इन्वेर्टर ऐसी का घर में आपके लगे हुए इन्वेर्टर से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस टेक्नोलॉजी में ऐसी कंप्रेसर को कण्ट्रोल कर पॉवर की खपत की जाती है। ज्यादातर पॉवर तब बचाते जब एसी चलता है।

इन्वेर्टर ऐसी में कंप्रेसर बार-बार चलता है और स्टॉप नहीं होता है। इस कारण यह बिजली को बचता है। खरीदने के लिए ये ऐसी होता है अच्छा बात करे नॉन इन्वर्टर एसी की तो, इसका कंप्रेसर एक निश्चित रफ़्तार से चलता है। यह कम्प्रेसर को स्टार्ट या फिर स्टॉप करके टेम्परेचर को भी कण्ट्रोल करता है।
जिस कारण नॉन इन्वर्टर एसी से ज्यादे बिजली खपत होती है। वही ये ऐसी आवाज की काफी ज्यादे करता है। इनके कीमत के बारे में बताये तो, इन्वेर्टर ऐसी का दाम नार्मल ऐसी से अधिक होता है। वही ये ऐसी बिजली भी बचाता है। जहाँ बिजली बचेगी तो फिर जाहिर सी बात है, ऐसे में ज्यादे समय के लिए इन्वर्टर ऐसी खरीदना काफी अच्छा रहेगा। यदि आपका बजट कम है तो नॉन इन्वर्टर एसी खरीदा सही रहेगा।