नीता अंबानी : रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी वर्तमान में देश के सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक हैं. वह आए दिन किसी न किसी कारण लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमे वह खुशी में झूमती हुई नजर आ रही हैं.
नीता के लिए ये खुशी इतनी बड़ी हैं कि वह जगह-जगह अपनी खुशी सेलिब्रेट कर रही हैं और मिठाइयाँ बाँट रही हैं लेकिन ऐसे कई लोग हैं उन्हें अभी तक इस बारे में पता ही नहीं हैं कि उनकी खुशी का कारण क्या हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे कि नीता इस समय इतनी खुश क्यों हैं.
नीता अंबानी की टीम ने जीता माहिला आईपीएल

मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस वर्तमान में पुरूषों के आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम हैं. टीम ने अब तक सबसे अधिक पांच आईपीएल खिताब अपने नाम लिए हैं. पुरुष टीम की तरह ही माहिला आईपीएल की मुंबई इंडियंस ने भी खिताब अपने नाम कर लिया हैं. दरअसल ये माहिला आईपीएल का पहला सीजन था यही कारण हैं कि सभी इसे लेकर काफी उत्साहित थे. यही कारण हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम के बाद नीता अंबानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा हैं.

मुकेश अंबानी को कई मौको पर स्टेडियम में जाकर पुरूषों की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हौसलाअफजाई करते हुए देखा जाता हैं. ऐसे में माहिला आईपीएल के फाइनल में भी वह अपने बेटे आकाश अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के साथ टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे.

फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई ने 7 विकेट की जीत दर्ज की थी. मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए मेग लैनिंग के 35 रनों की मदद से 131-9 का स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई की टीम ने नेट साइवर-ब्रंट के नाबाद 60 रनों की मदद से मैच जीत लिया था.