इस फिल्मी दुनिया में कई ऐसे स्टार है, को अपनी शानदार अंदाज़ के लिए फेमस है। जो अपनी फिल्मों, गानों के अलावा अपनी फैशनेबल अंदाज़ के लिए भी लोगो के बीच छाए रहते है। जिनकी विडियोज या फोटोज आए दिन वायरल होती रहती ।वही उनसे जुड़ी कोई ना कोई किस्से कहानियां सुनने को मिलती रहती है। आगे हम आपको इन कलाकारो के बारे में बताएंगे। जो अपने अलग स्टाइल से फैंस को मोह लेते है। जहां वो आए दिन सुर्खियो में बने रहते है।
1: नेहा कक्कड़
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोई फोटोज और विडियोज सामने आती रहती हैं। जिसके चलते वो सुर्खियो में बनी रहती है। नेहा कक्कर और उनके हसबेंड रोहनप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं । और खुद से जुड़े पोस्ट साझा करते रहते हैं, जो फैंस को खूब लुभाता है। जहां हालही में नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत की एक वीडियो सामने आती है। जिसमे दोनो का नागिन डांस देखने मिल रहा है। वही फैंस भी इनके इस डांस विडियो की जमकर तारीफ करते दिख रहे है। कपल ने जबरदस्त नागिन डांस किया है,जिसे देखने के बाद फैंस खूब प्यार लुटा रहे है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

2: महविश हयात
इण्डियन ऐक्ट्रेस के अलावा कई अन्य देश की भी स्टार है।जो अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी खुबसूरती को लेकर भी काफी सुर्खियो में बनी रहती है। हाल ही में वेब सीरीज “मिस मार्वल” रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज में इमान वेल्लानी अहम किरदार निभा रही है। वहीं, पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात भी इस वेब शो में नजर आई है। जहां हालही में एक बातचीत के दौरान , महविश हयात ने एक स्टेज़ मुस्लिम प्रतिनिधित्व के बारे में खुलकर बातचीत की है।
3: जानी डेप
हॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार जानी डेप बीते काफी समय से मीडिया में छाए हुए है। अभिनेता ने अपनी पहली वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि केस किया था । जिसके बाद वो सुर्खियो में छा गए। जानी डेप ने हालही में फ्रेंच मूवी “ला फेवरिट” की शूटिंग चालू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सुपरस्टार जॉनी डेप की फर्स्ट फ्रेंच मूवी “ला फेवरिट” ओटीटी प्लेटफार्म के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
4: रणवीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर हालही में शादी के पवित्र बंधन में बंधे है। जिसके बाद वो अपने काम में जुट गए। अभिनेता एक ऐसे फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। जो करीब फोर जनरेशन से इस सिनेमा जगत से जुड़ा है। हालही ही में अभिनेता ने बताया कि एजुकेशन कभी भी उनका स्ट्रॉन्ग पक्ष नहीं रहा। अभिनेता रणबीर कपूर ने बताया कि जब वो क्लास टेंथ में थे। तब कुछ ही नंबर्स बस पास हुए थे। जहा इनके पास होने की खुशी ने एक पार्टी का भी रखी गई थी।
5: मलाइका अरोड़ा
फेमस डांसर मलाइका अरोड़ा आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वही अभिनेत्री अपनी डांस के साथ ही साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी सुर्खियो में छाई रहती है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने सभी फैशनेबल अंदाज से फैंस को खूबसूरत लगती हैं। फिर वह चाहें एथनिक वियर हो या एथलीजर। हाल ही अभिनेत्री की एक फोटो सामने आई है। जिसमे वो साड़ी पहनी हुई कमल की लग रही है।जिसे देख फैंस जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। इनकी इस तस्वीर को देख लोगो की निगाहें इनपर जा टिकी है।