बॉलीवुड जगत में कई ऐसे संगीतकार आए जिन्होंने अपने मधुर आवाज से हर एक व्यक्ति को मोहित किया । उन्हीं में एक है फेमस गायिका नेहा कक्कड़ । नेहा आज इस इंडस्ट्री जानी- मानी सिंगर है। उनके गाने हर किसी को लुभाती है। सभी उनके गाने सुनना पसंद करते हैं। नेहा ने कई सारे गाने और एल्बम सॉन्ग किए है, सभी ने उनके सॉन्ग को खूब पसंद किया है। हर कोई नेहा की मधुर आवाज की तारीफ करता है।
जैसे ये अपने मधुर आवाज से सबको आकर्षित करती हैं ,वैसे ही ये अपने नेक कार्यों से सबको अपनी ओर खींच लेती है। फैन्स इनके कार्यों को देख खूब प्रशंसा करते है। जहां इन दिनों नेहा की एक विडियो वायरल हुई है। जिसे देखने के बाद फैन्स जमकर इनपर प्यार लुटाते नजर आ रहे है। संगीतकार नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वहीं इन दिनों इंटरनेट पर नेहा की एक विडियो छाई हुई है। जिसके बात इनकी खुब वाहवाही हो रही है। जी हां! नेहा ने ऐसा काम किया जिसके लिए वो काबिले तारीफ़ है।
गरीबो को बाटे 500 के नोट नेहा कक्कड़ ने
जहा इस वीडियो में देखा जा सकता है , गायिका गरीब व्यक्तियो की सहायता करते हुए दिख रही है। वो उन्हें 500 के नोट देती हुई नजर आ रही है परंतु उनका ये सहायता करना उनपर ही भारी पड़ गया । दरअसल, नेहा जब उन गरीब व्यक्तियो को रुपए दे रही होती है। तभी वहां और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। वो सभी को अपने पर्स से निकाल कर 500 के नोट देती है। और वहां मौजूद सब लोग इनसे पैसे मांगने लगते है।

अब ऐसे में गायिका डरी हुई सहम सी जाती है। वो उनकी सहायता करना तो चाहती है परंतु वह उनकी इन हरकतों को देख पीछे हट जाती हैं। जिसके बाद वो अपनी कार में बैठ जाती है। यह सारी एक्टिविटी कैमरे में कैद हो जाती है। जिसके बाद ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। सिंगर नेहा कक्कड़ की इस वीडियो को देखने के बाद। यूजर्स उनकी खूब प्रशंसा करते हुए नज़र आ रहे है। प्रशंसकों का कहना है कि, नेहा बेहद अच्छी है और सभी के दुःख – दर्द को समझती है।
लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ की नेहा रो पड़ी
यूजर्स खूब ताबड़तोड़ कॉमेंट करते दिख रहे है। जहां एक यूजर्स ने लिखा- ” वाह…नेहा आपने तो खुश कर दिया। आप यह नेक काम कर रही ये बहुत सराहनीय है”। वही,दूसरे फैंस ने लिखा – आप बहुत अच्छा कार्य कर रही है। सभी अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। हालांकि, नेहा कक्कड़ आज इस इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था।
भारत का दूसरा अम्बानी है साउथ का ये एक्टर करता है 350 कार में सेर
जब उनका पूरा परिवार मुश्किल भरी जिंदगी से गुजर रहा था। सिंगर ने कई बार अपनी जिंदगी से जुड़ी बातो को बताया है। इनकी बात सुन सब खूब मोटिवेट होते है और इनकी काफी तारीफ करते है।