Breaking News

मुंबई इंडियन की हुई चोथी बार हार तो गुस्से में नीता अम्बानी ने लगा दिया इस खिलाडी को फ़ोन

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल से हार नसीब हुई थी।वहीं दूसरे मैच राजस्थान रॉयल्स ,तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स उन्हें हराया। वही हद तो तब हो गई जब लगातार चौथा मैच हारते हुए मुंबई इंडियंस शनिवार रात रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से भी इनके नाम हार दर्ज हुई।

मुंबई इंडियन की हुई चोथी हार

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन आईपीएल 2022 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम 4 में से चार मैच हराकर पॉइंट टेबल में चेन्नई के बाद नीचे से दूसरे नंबर पर देखी जा रही है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली 7 विकेट की हार के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी फोन के जरिए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

mumbai

वहीं मुंबई इंडियन के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो हाल में जारी किया गया है। जहां नीता अपनी ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इनकरेज करते हुए दिखाई दे रही है।नीता का कहना थ। आप सब पर मुझे पूरा विश्वास है, और मेरा यकीन है कि हम आगे जाएंगे। अब हम केवल आगे और सिर्फ ऊपर जाने वाले हैं ।हमें यह विश्वास रखना है कि हम जितने की ओर बढ़ रहे हैं।’

गुस्से में लगा दिया नीता अम्बानी ने फ़ोन

नीता अंबानी का आगे कहना था कि “हम इससे पहले भी कई बार बुरे हालातों से गुजर चुके हैं।लेकिन हम गिरने के बाद दोबारा से उठते हैं, और आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। हमने ऐसे ही बाधाओ को पार करते हुए कप भी जीता है।अगर आप एक दूसरे का साथ देंगे ,तो हम इस पर विजय जरूर प्राप्त करेंगे। तब तक आप जो भी कुछ चाह रहे हैं ।उसके लिए मेरी तरफ से पूरा सपोर्ट है।आप एक दूसरे और खुद पर पूरा भरोसा बनाए रखें। मुंबई इंडियंस हमेशा आप के समर्थन के लिए तैयार है।

neeta 1साउथ के ये 5 सुपर स्टार खेलते है करोड़ो में ,लेते है एक फिल्म की इतनी फीस

वहीं इससे पहले टीम के क्रिकेट निदेशक और 2011 के विश्व विजेता गेंदबाज जहीर खान का कहना था कि टीम केवल एक जीत से दूर है। पहली जीत दर्ज करते ही स्थिति पर फिर काबू पाया जायेगा।दो जहीर शायद इस बात से वाकिफ है कि लगातार हार से खिलाड़ियों में खुद को लेकर संदेह उत्पन्न हो सकता है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का कहना था कि ‘अभी 11 लीग मैच और होने को है।हमें अपने स्तर से वापसी करनी होगी ।आपने इस टूर्नामेंट में देखा होगा कि टीमें लगातार हार या जीत मिलती रही है। यह केवल पहली जीत दर्ज करने की बात होगी’

 

About Monika

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे