Breaking News
neeru bajwa fourth time mother

लॉन्ग और इलाइची वाले इस गाने की हीरोइन बन्ने वाली है चोथी बार माँ

टेलीविजन जगत से लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने वाली अभिनेत्री नीरू बाजवा जल्द ही फिर से मां बनने वाली है। जी हां! अभिनेत्री इन दिनो अपनी प्रग्नेंसी को लेकर सुर्खिया बटोरते नजर आ रही है। खबर आ रही की अभिनेत्री चौथी बार मदर बनने वाली है। जिसे लेकर वो चर्चा में बनी हुई है। अभिनेत्री नीरू बाजवा अपनी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियो में बनी हुई थी। अभिनेत्री एक फेमस कलाकार है, जिन्होंने कई पंजाबी मूवीज और सीरियल में काम कर चुकी है । अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

नीरू बाजवा एक गाने से रातो रात हो गयी थी मशहूर 

जिसमें उनका बेबी बंप काफी फ्लॉन्ट करता दिख रहा है। अभिनेत्री नीरू बाजवा अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही है। वही आए दिन वो अपनी खूबसूरत फोटोज फैंस के संग साझा करती रहती है। अभिनेत्री नीरू बाजवा की तीन बेटियां है जहा अब वो चौथी बार मां बनने के लिए रेड्डी है। अभिनेत्री नीरू बाजवा ने इंटरनेट पर अपनी कुछ तस्वीर और एक वीडियो भी साझा की है। जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है। परंतु इन सब के बीच एक दिलचस्प बात ये भी है की। नीरू बाजवा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी मूवी “ब्यूटीफुल बिल्लो” का पोस्टर पोस्ट किया था।

neeru 1

इस पोस्टर में साफ झलक रहा की नीरू गर्भवती है। जहां अभिनेत्री ने इस फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा की, “बिल्लो मदर बनने वाली है, ग्यारह अगस्त को बिल्लो को शुभकामनाएं और बधाई देने के लिए जीईई फाइव पर आईए “। उनके इस पोस्टर को देख लोग काफी असमंजस ने है। दरअसल, फैंस कन्फ्यूज है कि, क्या सच्च में अभिनेत्री नीरू बाजवा प्रेग्नेंट है या सच्चाई कुछ और ही है। लेकिन इस बात की सामने आने के बाद लोग उनके ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते दिख रहे है। अब आगे ही मालूम चलेगा की अभिनेत्री क्या सच्च में मां बनने वाली है या फिर वो एक मूवी का हिस्सा है।

लेकिन अब वो चोथी बार बन्ने जा रही है माँ 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अभिनेत्री इस फिल्म जगत की फेमस अदाकारा में से एक है। इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत देव आनंद की मूवी “मैं सोलह बरस की” से की थी। जिसके बाद वो टेलीविजन शोज में नजर आने लगी। वर्तमान समय में अभिनेत्री पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। अभिनेत्री नीरू एक ऐक्ट्रेस के अलावा एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी है।

bajwa 1

ये पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री है, जो अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी खुबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। 41 वर्ष की हो चुकी अभिनेत्री आज भी काफी यंग नज़र आती है। ये खुद को काफी फिट रखती है। वही इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है,जो इनसे बेहद प्यार करती है। फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है। अभिनेत्री अपनी दिलकश और कातिलाना अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.