इन दिनों नीरज चोपड़ा इंटरनेट पर खूब छाए हुए है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म्स पर उनके वीडियोज़,फोटोज और मीम्स छाया रहता है। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा काफी मशहूर हो चुके है। जहा आए दिन इन्हें लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। इंडिया के लिए गोल्डेन लाने वाले सबके चहीते अब बन चुके है। नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी अब काफी लंबी हो चुकी है। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन्होंने देश में ही नहीं विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वही इनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया है। यह विडियो काफी मजेदार है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
*नीरज चोपड़ा की लड़किया है दीवानी जो खुले आम कर देती है इनसे प्यार का इजहार*
एक शो के प्रोमो का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें नीरज चोपड़ा अपने फैंस के प्रश्नों का उत्तर देते नजर आ रहे है। वही इस शो की मिजबानी कर रहे राघव जुयाल ने पूछा कि गर्ल्स नीरज चोपड़ा के संग । अपनी जन्म कुंडली कैसे मिला सकती हैं। नीरज चोपड़ा ने शर्माते हुए कहते हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। होस्ट कर रहे राघव जुयाल ने मजाक करते हुए कहा “लाइक जेवलिन”। इस पर गोल्डमेडलिस नीरज चोपड़ा ने धडल्ले बोलते है, नही इतना लेट तक क्या करोगे? यह काफी लॉन्ग होगा। इसके उपरांत वो बोलते है एक प्लेयर होने के तौर पर। मै चाहता हूं कि वह एक प्लेयर बनें। अपने वर्क पर ध्यान केंद्रित करे तथा दूसरों का मान – सम्मान , इज़्ज़त करे। और साथ ही पूरी फैमिली की केयर करे और इज्ज़त करे।
वहीं शो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज चोपड़ा शो के होस्ट के संग ठुमके लगाते दिख रहे है। रेमो डिसूजा ने नीरज चोपड़ा के संग गुजारे लम्हों को इन्टरनेट पर साझा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लड़कियां नीरज चोपड़ा की काफी आशिक है, जो इंटरनेट पर अपने इश्क का इज़हार कर देती है। नीरज चोपड़ा की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग ही गई है। जहा इनसे जुड़ी खबर आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो नीरज चोपड़ा का जन्म 1997 में हरियाणा स्टेट के पानीपत शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम सतीश कुमार और माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई हरियाणा से की है। 24 साल के हो चुके। नीरज चोपड़ा की अभी शादी नहीं हुई है।लेकिन लड़किया इन पर जान छिड़कती है। जो सोशल मीडिया पर इनसे अपने प्यार का इज़हार कर देती है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .