Breaking News
navjot simi ips officer

ये है भारत की सबसे खूबसूरत आईपीएस ऑफिसर

हर साल देश में सिविल सेवा की परीक्षा होती है।जहा कई विद्यार्थी अपनी मेहनत के दम पर हर साल पास होते। वही इन सबके बीच साल 2017 की सिविल सेवा का रिजल्ट घोषित हुआ। तो इसमें एक नाम काफी हैरान कर देने वाला आया। जहा हर साल कई बच्चे इस यूपीएससी की परीक्षा में सफल होते है। अब इन सबमें एक नाम सामने आया।जो अपनी सफलता के साथ अपनी खुबसूरती को लेकर भी काफी मशहूर हो गई है, जिनका नाम है नवजोत सिमी। हर तरफ इन दिनो इनकी ही चर्चाएं हो रही है।सभी इनकी सफलता की बधाइयां देते हुए इनकी खूबसूरती की भी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है।

नवजोत सिमी है देश की सबसे खूबसूरत ऑफिसर 

नवजोत सिमी अपनी करियर ,खुबसूरती के साथ अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियो में खूब बनी रही। आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से उनकी जिंदगी से जुड़ी कई पहलुओं से रूबरू करवाते है। जिसे लेकर वो चर्चा में बनी हुई है। नवजोत सिमी का जन्म वर्ष 1987 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था l इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल से पूरी की थी l जो पंजाब में ही मौजूद है। जिसके बाद नवजोत सिमी अपनी आगे की स्टडी बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से किया। जहा से उन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की।

nav

परंतु बीडीएस करने के बाद नवजोत सिमी को सिविल सेवा की परीक्षा के तरफ रुझान बढ़ गया। जिसके लिए उन्होंने तैयारी करनी प्रारंभ कर दी। जहा वो अपना पंजाब शहर छोड़ दिल्ली यूपीएससी की तैयारी के लिए आ गई। और सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए दिल्ली के फेमस वाजीराज कोचिंग संस्थान से यूपीएससी की तैयारी की l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,नवजोत सिमी पढ़ने में काफी होनहार रही है। बता दें कि ये पंजाब सिविल सर्विस की एग्जाम भी पास कर चुकी है।

एक बार देख लिया तो देखते ही रह जायेंगे 

लेकिन आईपीएस अधिकारी बनने का सपना था जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। जहा पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी बार वो सफल हो गई। और अच्छे रैंक लाकर आईपीएस ऑफिसर बन गई। वही इनकी खूबसूरती की भी काफी चर्चाएं हो रही है। ये अपने कार्य के साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। जहा वो अपनी तस्वीर साझा करती है। वही यूजर्स उनकी फोटोज देख जमकर उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे है।

ये दिखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नजर नही आती है। नवजोत सिमी दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, इनकी शादी आईएएस तुषार सिंगला से हुई है। दोनो एक दूसरे को कुछ साल डेट करने के बाद साल 2020 में वैलेंटाइन डे के दिन शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। इनके हसबेंड तुषार सिंगला भी आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.