Mukesh ambani love story : दोस्तों आजतक हम आपको मुकेश अंबानी के करियर, उनकी दौलत शौहरत और परिवार के बारे में बताते आये है. इस तरह की खबरे तो आपको रोजाना सुनने को मिलती होगी लेकिन क्या कभी आपने मुकेश अंबानी की प्रेम कहानी के बारे में कहीं सूना है. अब अगर आपको लग रहा होगा कि हम उनकी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की प्रेम कहानी की बात कर रहे है तो ऐसा बिलकुल नही है. हम यहाँ केवल मुकेश अंबानी की लव स्टोरी के बारे में बात कर रहे है. हाल ही में नीता अंबानी ने बताया कि उनसे पहले मुकेश अंबानी किसी और से प्यार करते थे. तो आइये जानते है कौन था मुकेश अंबानी का पहला प्यार ?
जब नीता अंबानी को आया था गुस्सा
आज मुकेश अंबानी की जान उनकी पत्नी नीता अंबानी में बसती है और दोनों साथ में काफी ज्यादा अच्छे भी लगते है. नीता ने हर मोड़ पर पति का साथ दिया और आज भी उनके साथ खड़ी है. इनकी शादी की बात करे तो नीता अंबानी को इनके ससुराल वालो ने पसंद किया था और फिर जाकर इनकी शादी मुकेश अम्बानी से हुई थी. इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने एक इन्टरव्यू में किया है.
Also Read : Mukesh ambani childerns net worth : मुकेश अम्बानी के बच्चे है कितनी सम्पति के मालिक

उन्होंने बताया था वे जब 20 साल की थी और नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में उन्होंने डांस परफोर्मेंस दी थी. ये वहीँ कार्यक्रम था जहाँ मुकेश अंबानी के माता पिता कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी भी पहुंचे थे. दोनों को नीता अंबानी का डांस और वे खुद पसंद आ गयी और कोकिलाबेन ने उन्हें अपनी बहु बनाने का सोच लिया.
बताया कौन था पहला प्यार
कोकिलाबेन के कहने पर धीरूभाई अंबानी ने नीता को पहली बार फोन किया था. उन्होंने कहा ” मैं धीरुभाई अंबानी बोल रहा हूँ “. ये सुनकर नीता अंबानी ने फोन काट दिया. अब धीरुभाई ने फिर फोन किया और फिर से अपना नाम बताया. इस बार नीता को गुस्सा आया और उन्होंने भी कह दिया ” मैं एलिजाबेथ टेलर हूँ “.
Also Read : मुकेश अम्बानी की सिक्यूरिटी में इसराइल का क्या है कनेक्शन ,जानिये पूरी खबर
दरअसल नीता अंबानी को लग रहा था कोई उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन जब उन्हें सच पता चला तो उनके होश उड़ गये. इसके बाद नीता अंबानी ने बताया कि उनसे पहले मुकेश अंबानी किसी और को प्यार करते थे. उनकी जान जिसमे बसती थी वो था पाताल गंगा प्रोजेक्ट. नीता अंबानी से पहले मुकेश अंबानी के लिए उनका प्रोजेक्ट जरूरी था और इसी से वे प्यार करते थे. जबकि आज वे पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते है.