Breaking News
mukesh ambani love story

अब जाके पता चला की मुकेश अम्बानी नीता अबानी से नहीं बल्कि किसी और से करते थे प्यार

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Mukesh ambani love story : दोस्तों आजतक हम आपको मुकेश अंबानी के करियर, उनकी दौलत शौहरत और परिवार के बारे में बताते आये है. इस तरह की खबरे तो आपको रोजाना सुनने को मिलती होगी लेकिन क्या कभी आपने मुकेश अंबानी की प्रेम कहानी के बारे में कहीं सूना है. अब अगर आपको लग रहा होगा कि हम उनकी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की प्रेम कहानी की बात कर रहे है तो ऐसा बिलकुल नही है. हम यहाँ केवल मुकेश अंबानी की लव स्टोरी के बारे में बात कर रहे है. हाल ही में नीता अंबानी ने बताया कि उनसे पहले मुकेश अंबानी किसी और से प्यार करते थे. तो आइये जानते है कौन था मुकेश अंबानी का पहला प्यार ?

जब नीता अंबानी को आया था गुस्सा

आज मुकेश अंबानी की जान उनकी पत्नी नीता अंबानी में बसती है और दोनों साथ में काफी ज्यादा अच्छे भी लगते है. नीता ने हर मोड़ पर पति का साथ दिया और आज भी उनके साथ खड़ी है. इनकी शादी की बात करे तो नीता अंबानी को इनके ससुराल वालो ने पसंद किया था और फिर जाकर इनकी शादी मुकेश अम्बानी से हुई थी. इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने एक इन्टरव्यू में किया है.

Also ReadMukesh ambani childerns net worth : मुकेश अम्बानी के बच्चे है कितनी सम्पति के मालिक

muk

उन्होंने बताया था वे जब 20 साल की थी और नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में उन्होंने डांस परफोर्मेंस दी थी. ये वहीँ कार्यक्रम था जहाँ मुकेश अंबानी के माता पिता कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी भी पहुंचे थे. दोनों को नीता अंबानी का डांस और वे खुद पसंद आ गयी और कोकिलाबेन ने उन्हें अपनी बहु बनाने का सोच लिया.

बताया कौन था पहला प्यार

कोकिलाबेन के कहने पर धीरूभाई अंबानी ने नीता को पहली बार फोन किया था. उन्होंने कहा ” मैं धीरुभाई अंबानी बोल रहा हूँ “. ये सुनकर नीता अंबानी ने फोन काट दिया. अब धीरुभाई ने फिर फोन किया और फिर से अपना नाम बताया. इस बार नीता को गुस्सा आया और उन्होंने भी कह दिया ” मैं एलिजाबेथ टेलर हूँ “.

Also Readमुकेश अम्बानी की सिक्यूरिटी में इसराइल का क्या है कनेक्शन ,जानिये पूरी खबर

neeta

दरअसल नीता अंबानी को लग रहा था कोई उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन जब उन्हें सच पता चला तो उनके होश उड़ गये. इसके बाद नीता अंबानी ने बताया कि उनसे पहले मुकेश अंबानी किसी और को प्यार करते थे. उनकी जान जिसमे बसती थी वो था पाताल गंगा प्रोजेक्ट. नीता अंबानी से पहले मुकेश अंबानी के लिए उनका प्रोजेक्ट जरूरी था और इसी से वे प्यार करते थे. जबकि आज वे पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे