दोस्तों इस समय पुरे देश में मुकेश अंबानी को सबसे अमीर माना जाता है उनका नाम न केवल देश में बल्कि विदेशो में भी टॉप अमीर लिस्ट में आता है. मुकेश अम्बानी एक जाने माने बिजनेसमैन है जिनकी तारीफ़ पूरी दुनिया में होती है. उन्होंने और उनके पिता धीरुभाई अम्बानी ने जो आज बिजनेस इम्पायर खड़ा किया है उसे शायद ही कोई कर पायेगा. मुकेश अंबानी के साथ साथ उनका पूरा परिवार भी लाइम लाइट में रहता है उनका लाइफ स्टाइल देखकर हर किसी के होश उड़ जाते है. वहीँ इनका घर एंटिला में दुनियां में सबसे ऊँची इमारत की लिस्ट में आता है. ये घर बाहर से जितना खुबसूरत है अंदर से उतना ही लग्जरी है. लेकिन इस बीच अब महेंद्र सिंह धोनी के घर की तस्वीरे सामने आई है जिसे देखकर लोग हैरान रह गये है.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
धोनी के घर के आगे फ़ैल है अम्बानी का घर
हाल ही में सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के घर की कुछ तस्वीरे वायरल हुई है जिसके सामने मुकेश अंबानी का घर एकदम फीका लग रहा है. धोनी एक क्रिकेटर के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी है उनके पास भी करोड़ो की सम्पति है. उन्होंने अपनी जिन्दगी में नाम और पैसा दोनों ही कमाया है. आज उन्हें पूरी दुनिया जानती है.
Also Read : MS Dhoni ने बनाये सलमान खान जैसे डोले ,विडियो हुआ वायरल

इस समय धोनी के खुबसूरत घर की तारीफे जोरोशोरो से हो रही है. ये अपने आप में बड़ी बात है कि धोनी के घर के आगे अम्बानी का घर भी लोगो को अब फीका नजर आ रहा है. आइये जानते है धोनी के राजमहल जैसे घर के बारे में और इससे जुडी कुछ ख़ास बाते.
करोड़ो में है घर की कीमत
धोनी के घर के आगे अम्बानी का घर आपको एकदम सही नही लगेगा. क्योंकि धोनी का घर किसी राजमहल से कम नही है. उनके घर की कीमत करोड़ो में है और ये अंदर और बाहर दोनों साइड से लग्जरी है. उनका ये घर मुम्बई में है जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि मुकेश अम्बानी का घर इससे भी ज्यादा कीमत में है.
Also Read : क्रिकेट छोड़ कर अब फिल्मो में हाथ आजमाएंगे महिंदर सिंह धोनी ,इस बड़े एक्टर के साथ आयेंगे नजर
लेकिन फिर भी धोनी का घर देखकर फैन्स काफी ज्यादा हैरान रह गये है. उनके इस घर में सबसे ज्यादा बेश कीमती चीजे आपको देखने को मिलने वाली है. घर के अंदर काफी ज्यादा लग्जरी सामान है. इसी वजह से धोनी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है. उनके घर की चर्चा न केवल देश में बल्कि विदेशो में भी हो रही है.