Breaking News
mother in law
mother in law

कलयुग की माया ,35 साल का दामाद सास को लेकर भागा

दोस्तों आज का समय कलयुग का समय है ,और यहां पर आज के टाइम है क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं पता. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है,, जिसमें एक ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया है .और उसमें अपने दामाद  के ऊपर इल्जाम लगाया है कि उसकी पत्नी को यानि की अपनी सास को भगा कर ले गया है .

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

सास को लेकर भागा दामाद

राजस्थान के रहने वाले रमेश ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है ,कि वह एक दिन शाम को बैठा था कि तभी उसका दमाद शराब की बोतल लेकर आया .फिर उसने और मैंने दोनों ने मिलकर देर तक शराब पी फिर जब शराब का नशा ज्यादा हो गया तो वह सो गया. तो जब सुबह उठकर उसने देखा कि, उसका दामाद और उसकी पत्नी दोनों घर पर नहीं थे यानी कि उसका दामाद उसकी पत्नी को भगा कर ले गया.

 

जिस दिन दमाद अपनी सास  को लेकर भागा था ,उससे अगले दिन उसके ससुर ने थाने में केस दर्ज करवाया .पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, इस पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ दामाद और सास को ढूंढने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

दोनों के पास में बच्चे

गौरतलब है कि नारायण की सास के पास 4 बच्चे हैं, इनमें से तीन बेटी और एक बेटा है. और उनके सब बच्चों की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी तरफ नारायण के पास तीन बच्चे और वो जाते समय एक बेटी को भी अपने साथ लेकर गए हैं.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.