भारत देश से लेकर दुनियाभर में फेमस मसाला ब्रांड “एमडीएच स्पाइसेज” जिसकी स्थापना महाशय धर्मपाल गुलाटी जी ने डाली थी। सूत्रों के मुताबिक, खबर आ रही की एमडीएच स्पाइसेज कंपनी बिकने जा रही है। यह कंपनी देश के कई बड़ी कंपनियां जैसे एफएमसीजी , हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा अन्य कंपनियों की दौड़ में शामिल है।
वही हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में कमी देखने को मिली है। इसकी शेयर काफी रफ्तार से खुलते दिखा परंतु फिर इसमें चार फीसदी की कमी देखने को मिली। बिजनेस खबर के मुताबिक, बताया जा रहा हैं कि, हिंदुस्तान यूनिलीवर एमडीएच कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी में खरीदने को दौड़ में सबसे आगे है।
MDH मसाला कंपनी के शेयर में आ रही है भारी कमी
इस डील के लिए एमडीएच स्पाइसेज कंपनी की कीमत दस हजार से पंद्रह करोड़ रूपए तक का अनुमान लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमडीएच कंपनी के संस्थापक दिवंग्त धर्मपाल गुलाटी के निधन के उपरांत एमडीएच स्पाइसेज कंपनी ने कई अन्य कंपनियों से भी इस विषय में बात की थी।

बहरहाल, धर्मपाल गुलाटी ने इस बात की सूचना नहीं दी थी कि उन्होंने किन सभी कंपनियों से बात की थी। महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन बीते साल 2020 में दिसंबर के महीने में हुआ था। धर्मपाल गुलाटी मसाला किंग नाम से पॉपुलर थे। बात करे इनके जीवन की तो, इनका जन्म साल 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट हुआ था और विभाजन के बाद वो अपने परिवार के साथ इंडिया आ गए थे।
धर्मपाल महाशय ने इस कंपनी की शुरवात की थी
वही सियालकोट में उनके पिता “महाशीय दी हट्टी” नाम से मसाले का कारोबार की करते थे, जहां वो मसाले बेचा करते थे। विभाजन के बाद भारत आ गए और यह दिल्ली शहर में गुलाटी जी ने मसाले की व्यवसाय करनी शुरू कर दी। उसके बाद 1953 में चांदनी चौक में एक दुकान लिया, जिसका नाम महाशिया दी हट्टी रखा।
वहा उनका बिजनेस रफ्तार पकड़ लिया तथा आगे चल कर धर्मपाल गुलाटी ने 1959 में एमडीएच कंपनी की स्थापना की। जिन्हे मसाला किंग के भी नाम से जाना जाता है। वही एमडीएच मसाला दुनियाभर के कई हिस्सों में फेमस है, जहां कई जगह इस मसाले की निर्यात होती है। साल 2017 में महाशय धर्मपाल गुलाटी जी एफएमसीजी के सीईओ बने थे।