Breaking News
mba chai wala new car
mba chai wala new car

MBA चाय वाले ने कर दिया कमाल चाय बना बना कर खरीद ली Mercedes GLE

कारोबार छोटा हो या बड़ा, अगर उसे सिद्दत और लगन से किया जाए तो वो एक दिन शिखर पर पहुंचता है। जहां ऐसे ही कई उद्योगपति है,जिन्होंने बड़ी लगन से अपने छोटे से कारोबार को बहुत ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्ही में से एक है, एमबीए चाय वाले से मशहूर व्यक्ति जिनका आज के समय में बहुत बड़ा नाम है। बता दें कि, चाय बेचकर फेमस हुए प्रफुल्ल बिल्लोर ने अपने लिए हालही में एक करोड़ की मर्सिडीज कार ली है। प्रफुल्ल बिलोर को एमबीए चाय वाला के नाम से भी जाना जाता है। वो एमबीए ड्रॉपआउट हैं और साल 2017 में उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद के बाहर एक चाय के शॉप की स्टार्टिंग की थी।

MBA चाय वाले ने ले ली नयी कार 

इस समय उनके देशभर में 100 से भी ज्यादा आउटलेट्स हैं। उन्होंने चाय बेचकर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चंद दिनो पूर्व उन्होंने 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज कार खरीदी है। कार की डिलिवरी लेते वक्त का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था।

mba

एमबीए चाय वाले का इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वही इस विडियो के सामने आते ही मिनटों ने वायरल हो गया। एमबीए चाय वाले ने जो गाड़ी लिया है, उसका नाम मर्सिडीज बेंज जीएलई 300 डी है। वही इस कार की विडियो साझा करते हुए एमबीए चाय वाले ने एक फोटो भी साझा किया है। जिसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “ईश्वर का आशीर्वाद, फैमिली का साथ, सबकी परिश्रम और दुनिया के लोगो का साथ प्रेम और दुआ।

चाय के बिज़नस को ले गये नयी उचाई पर 

आज हमने मर्सिडीज बेंज जीएलई 300 डी न्यू मेहमान को अपने घर लाया है। ईश्वर सभी को तरक्की दे।” बात करे इस गाड़ी की तो, मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी सभी फिचर्स के संग आती है। इस कार में चार सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहता है। इसने 245 पीएस इंजन व 500 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को नाइन स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है। वही ये कार काफी अच्छी है, जिसे ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। जिसे एमबीए चाय वाले ने किया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगो से खूब प्रेम बटोरा है।

mer

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.