हमारे देश में होनहार – विद्वान व्यक्तियो की कोई कमी नहीं है। जहा आए दिन कोई ना कोई नई खोज होती रहती है। वही इन दिनो कश्मीर के रहने वाले बिलाल अहमद काफी सुर्खियो में बने हुए है। जिन्होंने सोलर एनर्जी से चलने वाली गाड़ी बनाई है। जिसे लेकर हर तरफ उनकी ही चर्चाएं हो रही है। सभी उनके इस महान काम की ढेरो प्रशंसा करते नजर आ रहे है। बिलाल अहमद ने इस गाड़ी को बनाने में करीब ग्यारह वर्ष तक की लंबी पृष्ठ की है। तब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले बिलाल एक मैथ के टीचर है, जो बच्चो को पढ़ाते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
श्री नगर के मैथ टीचर ने बना डाली सोलर से चलने वाली कार
बिलाल अहमद को गाड़ियों का काफी शौक है। जिसके लिए उन्होंने यह कार बना डाली है। वही देश के मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की हुनर की ढेरो प्रशंसा करी। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की सोलर कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके बात वो फिर से चर्चा में छाए हुए है। आनंद महिंद्रा के द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। अबतक इस वीडियो को काफी लोगो ने देख लिया है।वही सब तारीफ करते भी नजर आ रहे है।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मैं बिलाल अहमद के इस प्रोटोटाइप को डेवलप करने की तहे दिल से तारीफ करता हूं।यह वाकई काबिले तारीफ़ है। इस डिजाइन को लाने की आवश्यकता है तथा इस प्रकार के कार का उत्पादन होना चाहिए। आगे उन्होंने लिखा, महिंद्रा रिसर्च वैली में हमारी टीम इस डिजाइन को विकसित करने में कश्मीर के बिलाल अहमद के संग कार्य कर सकती है।
आनंद महिंद्रा ने कलाकारी देख कर दे डाला ये ऑफर
” इस ट्वीट को पढ़ लोग ढेरो तारीफ करते दिख रहे है। बात करे बिलाल अहमद के द्वारा बनाई गई इस गाड़ी के बारे में तो, यह सोलर कार में गुलविंग डोर में भी सोलर पैनल मौजूद हैं। बिलाल ने सोलर कार के डिजाइन के सहारे कार को काफी खूबसूरत ही नहीं बल्कि कार चलाने में सहारा देने वाले गेट का भी उपयोग किया है। बिलाल अहमद ने कार को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस किया है। वही अपनी इस गाड़ी के बारे में बिलाल अहमद ने कहा कि, ईंधन की तेज़ी से वृद्धि हो रही रेट को क्रेंद्रित करते हुए। उन्होंने यह सौर ऊर्जा से चलने वाली बेहतरीन गाड़ी बनाने का विचार किया।
बिलाल ने चेन्नई में एक निर्माता से सौर पैनल मंगवाए तथा उन पैनलो का चयन करा। जो कम प्रकाश में भी बिजली का पैदा कर सकें। बिलाल अहमद ने बताया कि, हमारे कश्मीर में धूप का निकलना कम होता है। इसलिए मैंने उन सौर पैनल का उपयोग करा है। जो मध्यम प्रकाश में भी ठीक से कार्य कर सके।