कई ऐसी अदाकारा है जो बॉलिवुड के अलावा अन्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है । जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हीं में से एक है, तेजस्विनी पंडित जो की एक मराठी फिल्म अभिनेत्री है। अभिनेत्री इन दिनो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिन्होंने हालही में कुछ ऐसा खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद सभी के होश उड़ गए है। अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित ने बताया कि, जब वो एक किराए के मकान में रहा करती थी। उस दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उस किराए के मकान में रहते टाइम वहा का मालिक उनके संग गलत हरकत करता था।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
मराठी एक्ट्रेस ने मकान मालिक को ले कर कही ये बात
तेजस्विनी पंडित ने कहा कि, अपार्टमेंट के मालिक ने उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी। जिसके बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। तो आईए जानते तेजस्विनी की जुबानी। तेजस्विनी पंडित ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि, “ये वर्ष 2009 और 2010 की बात है। उस दौरान मैं पुणे में एक किराए के अपार्टमेंट में रहा करती थी। उस टाइम मेरी एक से दो फिल्म ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Google पर सब करने लगे एक ही चीज़ सर्च ,टूट गया 25 साल वाला रिकॉर्ड
वहीं मैं जिस मकान में किराए पर रहा करती थी, वो मकान एक कॉर्पोरेटर का था। जब मैं अपने इस मकान का किराया देने उसके पास गई। तब उसने सीधे मुझे ऑफर दिया और इसके बदले में सेक्सुअल फेवर की डिमांड करी। उस दौरान यह बात सुन मैं काफी हैरान हो गई। और उसके बगल में रखी ग्लास की पानी उसके फेस पर दे मारा। मैंने यह पानी उसके फेस पर फेकते हुए कहा कि, ये सब काम करने के लिए मैं इस प्रोफेशन में नहीं आई हूं। नहीं तो मैं इस मकान में ही नहीं रहती है। मुझे काफी गुस्सा आया था।” अभिनेत्री ने इन बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, उनके संग यह वाकया दो चीज़ों को लेकर हुआ।
View this post on Instagram
एक तो उनके इस प्रोफेशन को लेकर उन्हे जज करा गया। और दूसरा उस दौरान उनकी इकनॉमिक कंडीशन ठीक नहीं थी इस कारण। बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, ये एक जानी मानी मशहूर फिल्म अभिनेत्री है । जो कई मराठी फिल्म में काम कर खूब नाम कमाई है। अभिनेत्री फिल्मों के अलावा मराठी टेलीविजन शोज में भी नजर आ चुकी है। इनकी खूबसूरती से लेकर इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। जहा वो आए दिन अपनी फोटोज और विडियोज साझा करती रहती है। वहीं फैंस भी इनकी विडियोज और फोटोज देख जमकर प्यार लुटाते नजर आते है।
हेरोइन को क्या देखते हो ,अम्बानी की बहु की सिक्यूरिटी देखिये