Breaking News

भारत का दूसरा अम्बानी है साउथ का ये एक्टर करता है 350 कार में सेर

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

भारत के सबसे अमीर शख्स की जब बात की जाती है। इसमें सबसे पहले नाम आता है मुकेश अंबानी का जोकि पेशे से भारतीय व्यवसायी है।इनकी निजी संपत्ति का जिक्र करें तो ये करोड़ों -अरबों में है। दुनिया के ये 36वें सबसे बड़े आदमी गिने जाते हैं और ये रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रबंधक निर्देशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर भी है।इनके पास भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी 500 कंपनीज है।लेकिन आज हम आपको ऐसे ही साउथ इंडस्ट्री के एक अभिनेता के बारे में बताना चाहते है। जिन्हे साउथ के मुकेश अंबानी माना जाता है। इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

इनके पास वर्तमान समय में 369 गाड़ियां मौजूद है और ये अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अलग- अलग गाड़ियों की सवारी करने का लुफ्त उठाना पसंद करते हैं।तो चलिए साउथ के इंडस्ट्री के इस अभिनेता के बारे में और भी जानकारी हासिल करते है।

भारत का दूसरा अम्ब्ने है साउथ का ये कलाकार

खैर हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं।वह असल जिंदगी में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश की तरह कोई बिजनेस खानदान से ताल्लुक नहीं रखते बल्कि ये फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं।साउथ के इस अभिनेता का नाम इनका नाम Mammootty  है।ये साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता में गिने जाते हैं।

mamoty

इन्होंने अपने फिल्मी करियर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में रोल निभाया।साउथ में इनकी अमीरी के चर्चे बेशुमार होते है।ये अपनी रूटीन के दौरान कई गाड़ियां बदलते हुए नजर आते हैं।वहीं इनकी कुल संपत्ति का जायजा लिया जाए तो इनके पास 210 करोड़ की संपत्ति मौजूद है। इसके साथ ही 369 गाड़ियां इनके डेली इस्तेमाल के लिए है।ये सब इन्होंने सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग के बदौलत हासिल किया।इनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है।

350 के करीब गाडियों का मालिक है

आपको बता दे कि ये फिल्म अभिनेता ममोटी अधिकांश रूप से मलयालम फिल्मों में अभिनय करते हैं।जहां से इन्हें इस कदर पॉपुलैरिटी मिली कि दौलत इनके कदम चूमती है।

mamराजेश खन्ना की बेटी है हेमा मालिनी से भी ज्यादा सुंदर

ममोटी एक शानदार अभिनेता के साथ ही वकील बनने की चाहत रखते थे क्योंकि फिल्मों में कदम रखने से पहले इन्होंने एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है।वो वकील बनने की पूरी तरह से तैयारी में थे ,लेकिन इनकी किस्मत में शायद अभिनेता बनना लिखा था।लिहाजा इन्होंने एक्टिंग में कदम रखा एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखते हैं।यही से इन्हे सबकुछ हासिल हुआ। ममोटी के डांस इनको इनके लिए पलकों पर बिठाते हैं।

 

 

About Monika

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे