बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का नाम एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता था। इनकी शादी से लेकर तलाक तक ने काफी चर्चा का विषय बना रहा। कहते हैं मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और पहली नज़र में ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था। जहा कई वर्ष तक एक – दूसरे को डेट करने के बाद 1998 में उन्होंने सात फेरे लिए थे। जिससे उनका एक बेटा हुआ, अरहान खान । आपको बता दें कि मैरिज के 19 वर्ष बाद 2017 में सबको हैरान करते हुए । कपल एक-दूसरे को आपसी समझौते से डायवोर्स देकर अलग हो गए थे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
मलयका अरोड़ा ने बताई अरबाज़ से अलग होने की वजह
जिसके बाद मलाइका और अरबाज दोनो के रास्ते अलग हो गए। वहीं, डायवोर्स के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पक्ष में चली गई। जहा हालही में अभिनेत्री ने अपने डायवोर्स के बारे में बाते की। जहा उन्होंने अपने तलाक़ होने की वजह बताई। तो आईए जानते हैं अदाकारा ने क्या कहा? हालही ही में हुए एक इन्टरव्यू के दौरान ,अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि, ” मुझे लगता है की कठिनाइयों में वक्त गुजारने से अच्छा था ।

मेरा और मलाइका का अलग होना जो आवश्यक था। यह हमारे बेटे अरहान खान के लिए भी बेहद कठिन था। हालांकि, मलाइका के कस्टडी में अरहान है, लेकिन मैं हमेशा अपने बेटे अरहान के साथ हूं”। उन्होंने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा की, “अरहान की कस्टडी उनकी मदर के हक़ में है। और वो अपने बेटे के संग रहती है मैं उनकी कस्टडी अपने हक में लेने के लिए झगड़े नहीं करे।
बंद कमरे में करते अरबाज़ ये काम
किसी भी बच्चे के लिए उसकी मां से बढ़कर कोई नहीं हो सकता। और मुझे अपने बेटे पर नाज है वो बुद्धिमान है।” वही अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपनी तलाक़ को लेकर बताया कि, ” इस रिलेशन से हैप्पी नहीं थी। जिस कारण साथ में रह रहे व्यक्तियो पर भी इसका गलत असर हो रहा था। अभिनेत्री ने बताया कि , मेरे पति यानी अरबाज खान को सट्टे खेलने की आदत थी, जिस कारण हर बार रूपए बर्बाद होते थे।
हमें अभिनेता सलमान खान के रुपयों पर निर्भर रहना पड़ता था। जो की यह चीज़ में नहीं चाहती थी। हर रात हम दोनो के मध्य लड़ाइयां होती रहती थी। कब मॉर्निग हो जाती मालूम नहीं पड़ता था। हर दिन के यह कलेश से तंग हो चुकी थी। जिसके बाद हम दोनो ने अपनी आपसी समझौते से डायवोर्स लेने का फैशला करा। और हम दोनो का एक डायवोर्स हो गया। जिसके बाद हम दोनो के रास्ते अलग हो गए।”