60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माला सिन्हा ने अपने बेहतरीन अदाकारी के बल पर काफी प्रसिद्धि प्राप्त की थी। उस समय माला सिन्हा का अलग ही जलवा था। उन्होंने न केवल अपनी सुंदरता के बल पर बल्कि अपनी प्रतिभा के आधार पर भी लोगों का काफी मनोरंजन किया और लोगों के दिलों में अपने लिए विशेष जगह बनाई। माला सिन्हा ने न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि बंगाली और नेपाली फिल्मों में भी काम किया। माला सिन्हा केवल एक्टिंग में ही नहीं बल्कि वह सिंगिंग में भी काफी उत्कृष्ट थी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
बचपन में ही हो गई थी फिल्मी करियर की शुरुआत
साल 1936 में जन्मी माला सिन्हा की मां नेपाली और पिता बंगाली से। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और सिंगिंग का काफी शौक था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल्यावस्था से ही कर दी थी। एक्टिंग की दुनिया में उन्हें इतनी दिलचस्पी थी कि बचपन से ही वे कई सारे नाटकों में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हटती थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म मां वैष्णो देवी से की थी। वहीं से उनके करियर को पीट मिला और वे बॉलीवुड में आगे बढ़ती चली गई।
कौन है वह नन्ना बच्चा
हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र के द्वारा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई। इस तस्वीर में माला सिन्हा बैठी दिखाई दे रही है और उनके गोद में एक नन्हा बच्चा दिखाई दे रहा है। दरअसल यह नन्हा बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल है। धर्मेंद्र के द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखकर हर कोई हमसे यह पूछने लगा कि यह बच्चा कौन है और माला सिन्हा की गोद में कैसे। हालांकि इस बात का भी खुलासा हो गया कि यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉबी देओल है।
बता दे की माला सिन्हा और धर्मेंद्र के रिश्ते काफी अच्छे थे। अपने करियर की शुरुआत में माला सिन्हा केवल बंगाली फिल्मों में ही काम करती थी परंतु बाद में सौभाग्य से माला सिन्हा पर गीता बाली की नजर पड़ी और उन्होंने माला सिन्हा को बॉलीवुड की फिल्में करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद माला कितना अपने करियर में आगे ही बढ़ती चली गई और बॉलीवुड के बड़े से बड़े अभिनेताओं के साथ उन्होंने काम किया।