Mahindra bolero price : देश में आए दिन कंपनिया नई – नई गाडियां लॉन्च कर रही है। वही ग्राहक भी इन गाड़ियों को खरीदना खूब पसंद कर रहे है। जहा इन दिनो महिन्द्रा बोलेरो के न्यू लुक ने मार्केट में तहलका मचाए है। यह गाड़ी फाइव स्टार सेफ्टी के साथ मिल रहे है। जिसमे शानदार फिचर्स देखने को मिलने वाला है। देश में महिंद्रा एंड महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी बोलेरो की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। पिछले काफी समय से महिंद्रा की दो कारें काफी ज्यादा मार्केट में बिक रही है। पहली कार महिंद्रा बोलेरो है, जिसे वर्षो से ग्राहक पसंद कर रहे है। जबकि दूसरी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो है। इन दोनो गाडियां ने अपना दबदबा मार्केट में कायम रखा है। जिसे ग्राहक काफी ज्यादा पसंद करते है।
महिंद्रा की ये दोनो गाडियां है कमाल की
भारत की वाहन निर्माता, महिंद्रा की दिसंबर 2022 में देश में चौथे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी साबित हुई। कंपनी ने दिसंबर 2021 में 17,476 यूनिट की बिक्री की तुलना में दिसंबर 2022 में 28,333 यूनिट की बिक्री की है जिससे इसे 62 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि मिली है। बोलेरो देश में महिंद्रा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। कंपनी ने दिसंबर साल 2021 में 5,314 यूनिट की बिक्री के मुकाबले पिछले महीने 7,311 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे इसे 38 प्रतिशत की वृद्धि मिली है। आगे हम आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

महिंद्रा की इस कार में है जबरदस्त फिचर्स
महिंद्रा की बोलेरो 3995एमएम लंबी, 1745एमएम चौड़ी और 1880एमएम ऊंची है। इसमें 384 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। महिंद्रा बोलेरो में मेटल फ्रंट बंपर पाने वाला अकेला ऐसा पैसेंजर विकल हो सकता है। बोलेरो में फीचर्स के मामले में चार पावर विंडो, चार स्पीकर के साथ टू डिन म्यूजिक सिस्टम, फॉग लाइट, पैसिव कॉर्नरिंग लैंप, मैनुअल डिमिंग आईआरवीएम रियर वॉशर और वाइपर, एमआईडी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताए तो, डुअल फ्रंट एयरबैग और अन्य सुविधाएं जैसे एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्टैंड्रड स्पीड अलर्ट के साथ मौजूद है।
महिंद्रा बोलेरो के इस न्यू मॉडल में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। जो मौजूदा मॉडल का इंजन है। यह इंजन 75 हॉर्सपावर और 210 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन करता है। इस गाड़ी में तीन सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध है। यह इंजन भी फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के संग आता है। कंपनी का दावा है कि, यह एसयूवी एक लीटर डीजल पर 16.7 किलोमिटर तक चल सकती है। बता दे कि, महिंद्रा बोलेरो में डुअल-टोन कलर विकल्प मिलने की संभावना है। वैसे यह बोलेरो सिर्फ तीन मोनोटोन पेंट ऑप्शन व्हाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर में मार्केट ने उपलब्ध है। बात करे इस गाड़ी के कीमत की तो, महिंद्रा बोलेरो एक बी टू सेगमेंट एसयूवी है जिसमें साथ लोग आराम से बैठ सकते है। महिंद्रा बोलेरो की स्टार्टिंग कीमत 9.53 लाख रुपये से हैं।