टेलीविजन जगत हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री यहां से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। कई ऐसी अभिनेत्रिया है, जो अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों मे बनी रहती है। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने वाले है, जो टेलिविजन जगत से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने कामयाबी का झंडा गाड़ चुकी है। जिन्होंने कई शोज और फिल्म में काम किए है। इन्होंने क्राइम शो एफआईआर से लेकर हिंदी फिल्म मर्दानी तक ने दिख चुकी है। और वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री माहिका शर्मा जिन्होंने बीते दिनों 26 जुलाई को अपना वर्षगांठ सेलिब्रेट किया है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
अभिनेत्री महिका शर्मा रखती है राहुल गाँधी के लिए उपवास
अभिनेत्री माहिका शर्मा अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियो में बनी रहती है। आगे हम आपको अभिनेत्री माहिका शर्मा के बारे में कुछ ऐसी बात बताने वाले है। जब उन्होंने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत। तब वो काफी चर्चा में बनी हुई थी। आगे हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते है। अभिनेत्री माहिका शर्मा एक ऐक्ट्रेस के साथ ही वो एक मॉडल भी हैं। अभिनेत्री माहिका शर्मा का जन्म 26 जुलाई 1994 में हरियाणा में हुआ था।

इनके फादर एक आर्मी ऑफिसर हैं। अभिनेत्री माहिका शर्मा कई चैरिटी और एनजीओ से जुड़ी रही है। अभिनेत्री ने वेश्यावृत्ति की खत्म करने उद्देश्य से इंडिया में मानवाधिकारो , औरतों तथा चिल्ड्रन के हेल्थ तथा यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए कार्य किया था। कुछ सालो पूर्व महिका शर्मा ने वर्ष 2019 में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक बहुत बड़ी बात कह दी थी। अभिनेत्री ने बोला था कि, मैं इंडिया के अच्छे फ्यूचर के लिए फास्ट रख रही हूं।
उपवास का कारण भी है बहुत अजीब
जहां हमारे इंडिया का फ्यूचर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथो में ही है। उन्होंने ये भी कहा था कि हमारे समाज में हर वाइफ अपने हसबेंड के कामयाबी और विजई प्राप्ति के लिए फास्ट करती है। और अब तक राहुल गांधी जी की मैरिज नहीं हुई है। वही उन्होंने अपने एक बयान में ये भी कहा था कि, इस महामारी में सारी चीज़े बंद होने के बाद। जब मन नहीं लगता और बोरिंग फिल करती तब मुझे । “द कपिल शर्मा” शोज देखना बेहद पसंद आता है।
मुझे कपिल शर्मा जी से और उनकी इस मुस्कुराहट से प्रेम है। मैं इनके शोज को देखना काफी पसंद करती हूं। मैं उनकी फैन हुई और उनके संग किसी भी डे डेट करना चाहती हूं। वो एक अच्छे व्यक्ति है। इसके अलावा अन्य कई वजहों से भी ये सुर्खियों बनी रही है। बात करे इनके एक्टिंग करियर की तो, अभिनेत्री माहिका शर्मा कई बड़ी सीरियल और फिल्म में काम कर चुकी है। इन्होंने ए साइलेंट वे, द्वार, चलो दिल्ली, मर्दानी, मोन जाय जैसी कई अन्य मूवीज में काम कर चुकी है। इसके अलावा माहिका शर्मा टेलीविजन धारावाहिक “रामायण” में भी दिख चुकी है।