Breaking News

‘मुझे हिंदी फिल्में करने की कोई जरूरत नहीं ‘ये बयान साउथ के एक अभिनेता ने देकर बॉलीवुड को शर्मसार कर दिया है

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Mahesh babu and rashmika movie : साउथ इंडियन इंडस्ट्री के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। क्योंकि मक्खी, बाहुबली सीरीज और हाल में ही आरआरआर की आपार सफलता फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म में ‘ प्रिंस ‘में साउथ के दिग्गज अभिनेता महेश बाबू नजर आएंगे।वही हाल के दिनों में हिंदी सिनेमा में इनके डेब्यू को लेकर काफी चर्चा हो रही।ऐसा सुनने में आया है कि ये बॉलीवुड में भी बेहद जल्दी एंट्री कर सकते हैं।

महेश बाबु ने कहा की मुझे हिंदी सिनेमा में काम करने की जरूरत नहीं

हैदराबाद के एक कार्यक्रम के दौरान महेश बाबू ने इस बात का खुलासा किया कि”, मुझे हिंदी फिल्में करने की कोई आवश्यकता नहीं, मैं केवल तेलुगु फिल्में ही करने तक सीमित हूं और दुनिया के हर कोने के लोग मुझे देख सकते हैं।अभी भी वही चल रहा है।आप चाहेंगे कि आप केवल एक तेलुगू फिल्म करने की स्थिति में हों।आपको बता दें कि हाल में ही अल्लू अर्जुन की फिल्म’ पुष्पा’ और पवन कल्याण भीमा नायक ने दुनिया भर में अच्छी खासी कमाई की थी।

mahesh

वही अब जब ‘RRR’ 1000 रुपए की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।और इससे भी अधिक कमाई करने की दिशा में है।तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते हुए दबदबे को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है। कि एसएस राजामौली की महेश बाबू की अगली फिल्म ‘लार्जर दैन लाइफ’ साबित हो सकती है ।

इसके बाद हिंदी सिनेमा हो गयी शर्मशार

और इसे काफी बड़े बजट में पर्दे पर उतारा जा सकता है।इसके लिए दो कहानियों पर चर्चा चल रही है। महेश बाबू का भी कहना है कि वो इस फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड है।आरआरआर की तारीफ करते हुए उनका कहना था कि एक तरफ तो महज फिल्में होती है और फिर एसएस राजामौली की बेहद कामयाब फिल्में होती है।

babuसामरी’ बनकर लोगो को डराने वाला सुपर हिट भूत आज बिता रहा है ऐसी जिंदगी

आपको बता दे राजामौली को एक फिल्म बनाने में काफी वक्त लगता है ।ऐसे में महेश बाबू की नई फिल्म की शूटिंग की मानें तो 2022 के अंत तक शुरू होने की संभावना है। ‘RRR’ कब का पूरी हो जाती लेकिन इसके लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने उन्हें घर पर शांत बैठने को कह रखा था। ये खुलासा खुद एसएस राजामौली ने अपनी जुबान से किया था। एसएस राजामौली ने महेश बाबू के फैंस से प्रॉमिस किया था कि वो बेहद जल्द कुछ बड़ा लेकर सामने आएंगे।खैर इस बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया जा रहा है।

 

 

 

About Monika

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे