क्रिकेटर युवराज सिंह और हेज़ल कीच को एक बच्चे की खुशी प्राप्त हुई, उनके बच्चे का जन्म 25 जनवरी को हुआ जहा दोनों ने अपने बच्चे का वेलकम किया। हेजल ने एक बच्चे को जन्म दिया। वही इस खुशी में दोनों ने अपने चाहने वालों को भी अपनी इस खुशी का हिस्सा बनाया तथा एक खत के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की।
पुर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच दोनों ने ट्विटर और इंस्टा के माध्यम से एक पत्र शेयर किया ,जिसमे लिखा था कि, ” सभी मुझसे प्यार करने वालों,मेरे मित्रगणों आप सभी लोगों को हमे ये बात बताने में बेहद ही प्रसन्नता महसूस हो रही है कि हमे एक बच्चे की खुशी नसीब हुई है। हम इस बात की लिए ईश्वर का शुक्रिया करते है, जिन्होंने हमे ये खुशी दी है।
युवराज सिंह के घर आया नन्हा मेहमान
आगे लिखा की और हम चाहते कि आप सभी लोग भी हमारी इस निजता का आदर करे क्योंकि इस संसार में हम बच्चे का वेलकम करते है”। इस पोस्ट के आते ही सभी जगह से ढेरो शुभकामनाएं और बधाइयां की भरमार लग गई। जहा बड़े – बड़े दिग्गज हस्तियों से लेकर सभी लोगों दोनों को बधाइयां दी। तारक मेहता का उल्टा चस्मा का गोगी अब दीखता है अक्षय कुमार से भी ज्यादा हैण्ड सम

वही दूसरी तरफ युवराज सिंह ने अपने फादर योगराज सिंह की बातों पर अपना रिएक्शन दिया। जहा योजराज ने नए मेहमान की आने की खुशी में लिखा कि, “दादा जी हम आपका इस दुनिया में वेलकम करते है,छोटे विजेता; लव यू बच्चें, उसके बाद लिखा की, गॉड पूरे परिवार को हमेशा खुश रखे”!
युवराज सिंह ने इन्स्टा ग्राम के माध्यम से दी जानकारी
उनकी इस बातों पर युवराज सिंह ने लिखा कि, “प्रणाम दादा जी”! सभी घरवालों के चहरे पर खुशी साफ झलक रही, जहां सभी एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे है। इस पोस्ट को देखते ही देखते क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड जगत से भी बधाईयो की बारिश होने लगी सभी ने युवराज सिंह और उनकी पत्नी को बधाईया दिया। कच्चा बादाम गाने पर किया पुलिस वालो ने डांस ,लेकिन सबकी एक पर ही नजर रही
हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने बच्चे को शुभकामनाएं दी। जहा मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा कि,” युवराज और हेजल आप दोनों को इस नई खुशी के लिए ढेरो शुभकामनाएं, मुबारक मेरे भाई”! इरफ़ान पठान ने लिखा कि,” मुबारक हो आपको ईश्वर हमेशा खुश रखे, मुझे भरोसा है आप एक अद्भुत फादर साबित होंगे, बच्चें को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार”। सिनेमा जगत से भी ढेरो शुभकामनाएं और प्यार भरा संदेश आने लगा ।
अंदत बेदी ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। वही अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ट्वीट कर लिखा कि, “मुबारक हो, मॉम डैड”। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा कि, “बधाई हो आप दोनों को, ईश्वर आप दोनो को और आपके बच्चे को खुश रखे”! अन्य सेलेब्स ने भी दोनों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी । फैंस ने भी जमकर ढेरो शुभकामनाएं व बधाइयां की बारिश कर दी,जहा दोनों को माता पिता बनने की बधाई दी है।