Breaking News
सलमान खान
सलमान खान

Salman Khan और उनके परिवार की बढ़ी मुश्किलें, उड़ गई रातों की नींद.. जानिए वजह

Salman Khan: सलमान खान को बॉलीवुड का सबसे दबंग अभिनेता माना जाता हैं. उनसे पंगा लेने वालों का क्या हाल होता हैं ये विवेक ओबेरॉय और हिमेश रेशमिया जैसे कलाकार जान चुके हैं. यही कारण हैं कि इंडस्ट्री में कोई भी उनके खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं करता हैं. लेकिन इन दिनों मीडिया में एक ऐसी खबर खूब वायरल हो रही हैं. जिसने सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार की नींद उड़ा दी हैं. चलिए जानिए हैं पूरी खबर क्या हैं.

 

लॉरेंस बिश्नोई ने दी Salman Khan को जान से मारने की धमकी

 

Lawrence Bishnoi on Salman Khan
Lawrence Bishnoi on Salman Khan

एबीपी न्यूज़ पर कुछ दिनों पर ‘ऑपरेशन दुर्दांत’ के तहत जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi ) का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. इस इंटरव्यू में ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर कुछ ऐसी बात कहीं हैं. जिससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ हैं.

बिश्नोई ने कहा कि सलमान बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें. नहीं तो इसका अंजाम भुगतना होगा.

उन्होंने कहा कि “अभी तो मैं कोई गुंडा नहीं हूं, हालाँकि सलमान खान को मारकर मैं गुंडा जरुर बन जाऊंगा. मेरे जीवन का एक मुख्य लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा.”

Salman Khan
Salman Khan

आगे बिश्नोई ने कहा, “मैं पिछले 4-5 साल से सलमान खान (Salman Khan) को मारना चाहता हूं. अगर वो अब भी माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी. लेकिन सलमान अहंकारी है, मूसेवाला भी ऐसा ही था. सलमान खान का अहंकार रावण से भी बड़ा है.”

 

बता दे ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार किया था. बिश्नोई ने कहा कि सलमान के काले हिरण मारने से हमारा समाज उनसे नाराज हैं. वह माफ़ी मांग लेते हैं तो यही खत्म हो जाएगा. वरना अंजाम काफी बुरा होगा.

जब से सलमान खान को मारने की धमकी मिली हैं. तब से सलमान खान और उनके पूरे परिवार पर संकट के बदल मंडराने लगे हैं और उनकी नींद उड़ गई हैं.

About Gautam Kumar

Gautam is a passionate Bollywood writer with a deep love and understanding of the bollywood. As a writer, he brings a unique perspective to the entertainment, having had to overcome various challenges to pursue her passion for bollywood. He has an experience of more than 5 years in the field of Bollywood writing